May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2024: 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद, तोड़े रिकॉर्ड, सबसे तेज गेंदबाजों की सूची में बनाई जगह

0
LSG Mayank Yadav

LSG Mayank Yadav

IPL 2024: सोशल मीडिया पर हर तरफ भारतीय खिलाड़ी मयंक यादव का नाम छाया हुआ है। मयंक यादव ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया है। मयंक ने (IPL 2024) मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से करीब 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है। मयंक की घातक बॉलिंग की वजह से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा और लखनऊ ने जीत का खिताब अपने नाम दर्ज किया।

मयंक ने IPL में रचा इतिहास 

मयंक यादव का नाम IPL में सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल हो गया है। IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शॉन टेट के नाम दर्ज है। टेट ने 2011 में 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी। दूसरे नंबर पर लॉकी फर्ग्यूसन हैं। उन्होंने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। उमरान मलिक तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2022 में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

Also Read: IPL 2024: KKR से मिली हार के बाद भी RCB ने रच डाला इतिहास, विराट के नाम दर्ज यह रिकॉर्ड

14 रन देकर 3 विकेट भी झटके 

मयंक ने इस मुकाबले में 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर फेंके हैं। इस दौरान महज 14 रन देकर 3  विकेट भी झटक लिए। मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।

विजय दहिया ने दिया मौका 

मयंक LSG के साथ 2022 में जुडे़ थे। घरेलू क्रिकेट में मयंक का अच्छा रिकॉर्ड रहा है। बता दें कि लखनऊ के असिस्टेंट कोच विजय दहिया ने मयंक को एक घरेलू मैच में खेलते हुए देखा था। उसके बाद ही उन्होंने ऑक्शन के दौरान मयंक को खरीदने की ठानी।

सीन‍ियर के साथ प्रैक्ट‍िस करो

मयंक ने दिए गए एक इंटरव्यू को दौरान कहा था कि ”मैं जब 14 साल का था, तो उस समय सोनेट क्लब में प्रैक्ट‍िस करता था. वहां मुझे कोच (तारक स‍िन्हा) सर ने बॉल दी, उस समय मेरे एज ग्रुप वाले प्रैक्ट‍िस कर रहे थे, जब मैंने अपने एज ग्रुप वालों को बॉल डाली तो उन्हें काफी ड‍िफ‍िकल्ट हो रहा था, फ‍िर मुझे कोच ने कहा कि ”सीन‍ियर लोगों के साथ प्रैक्ट‍िस करो”।

विजय दहियाहुत तेज गेंद डालते हैं

मयंक ने आगे बताया कि उस समय मुझे कोच सर ने कहा कि ‘’विजय दहियाहुत तेज गेंद डालता है।’ ये वो पल था जब IPL 2024 की सबसे बड़ी खोज बन चुके मयंक यादव को इस बात का अहसास हुआ कि वो तेज गेंदबाजी कर सकते हैं’’।   बता दें कि मयंक यादव ने IPL खेलने से पहले घरेलू क्रिकेट द‍िल्ली के लिए खेला है, वहीं वह मूलत: बिहार के सुपौल ज‍िले से ताल्लुक रखते हैं उनको आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में पहुंचाने का सबसे बड़ा हाथ विजय दह‍िया का है।

सिरफोड़ू गेंदबाजी’ के लिए प्रसिद्ध 

दो साल पहले विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान नेट्स पर मयंक को एक्शन करते देख दहिया दंग रह गए थे। तब लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ काम कर रहे दहिया ने मयंक पर इन्वेस्ट करने के लिए कहा था और फिर टीम में ले भी लिया। मयंक दिल्ली में ‘सिरफोड़ू गेंदबाजी’ यानी मारक बाउंसर के ल‍िए प्रसिद्ध रहे हैं।

मेरी चाह थी मेरा बेटा क्रिकेट खेले

मयंक के पिता प्रभु का खुद का रोजगार है, वो  पुलिस वाहनों के लिए सायरन और लाइटें बनाते थे। एक इंटरव्यू में मयंक के पिता ने कहा कि ”मेरी चाह थी मेरा बेटा क्रिकेट खेले”। पिता प्रभु यादव ने कहा, ”मैं हमेशा चाहता था कि मेरा बेटा क्रिकेट खेले, और वह भी एक तेज गेंदबाज के रूप में सामने आए”। प्रभु ने इस दौरान अपने बेटे मयंक की शुरुआती कोचिंग के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘मैं पश्चिमी दिल्ली के एक क्लब में गया, जहां उनके बेटे को ख‍िलाने के लिए बिल्कुल उत्साह नहीं दिखाया। फिर मैंने सोनेट क्लब के बारे में सुना, जहां तारक सिन्हा एक निष्पक्ष कोच होने के लिए प्रसिद्ध थे’’।

सिन्हा और दवेंद्र सबसे अच्छे लोग

प्रभु ने आगे कहा कि ‘’वह मेरे जीवन का सबसे अच्छा निर्णय था, और मैंने मयंक को उनके पास ले जाने का फैसला किया। वह एकमात्र मौका था जब मैं उनके साथ क्लब गया था क्योंकि मुझे यकीन था कि सिन्हा और दवेंद्र मेरे बेटे की देखभाल के लिए सबसे अच्छे लोग थे’’।

 डेल स्टेन और स्टीव स्मिथ ने प्रशंसा

मयंक की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। दक्षिण अफ्रीका के महान डेल स्टेन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में मयंक की प्रशंसा की, वहीं स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘’मयंक यादव को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी चाहिए। मैं उनका सामना करने के लिए एक्साइटेड हूं’’।

Mayank Yadav

भारतीय टीम में खेल सकते हैं मयंक 

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का जिस तरह का एप्रोच है, उस हिसाब से यह तय है कि मयंक को टीम में मौका मिल सकता है। भारत जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए मयंक गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।

Also Read: RCB ने इंग्लैंड के इस Player को दिया मौका, लखनऊ और बैंगलुरु आमने सामने, जानें प्लेइंग इलेवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *