April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लगातार हार से परेशान केकेआर के लिए आरसीबी से पार पाना नहीं रहेगा आसान, जानें कब और कहाँ देखें मैच

0
RCB vs KKR

RCB vs KKR : IPL 2023 के महासंग्राम का रोमांच अब अपने पूरे चरम पर पहुँच गया है. सभी 10 टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए जोर आजमाईश कर रही है. चेन्नई, गुजरात, लखनऊ और राजस्थान की टीम ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है. वही, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता की टीमें पिछड़ती हुई नजर आ रही है. इसी कड़ी में सीजन का 36वां मुकाबला रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला जाएगा.

शानदार फॉर्म में चल रही है आरसीबी

RCB vs KKR

आरसीबी की टीम जीत के लय के बरकरार रखने की कोशिश करेगी. आरसीबी ने विराट कोहली की कप्तानी में पिछले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. ऐसे में टीम का मनोबल काफी उंचा रहेगा. टूर्नामेंट में आरसीबी के बल्लेबाजों का बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक लाजवाब रहा है.

टीम के तीनों स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल शानदार फॉर्म में नजर आये हैं. वही गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज लगातार कमाल कर रहे हैं. डूप्लेसिस ने जहाँ ऑरेंज कैप पर कब्जा कर रखा है, वही पर्पल कैप सिराज के सिर की ताज बनी हुई है.

लगातार मिल रही हार से परेशान हैं केकेआर

RCB vs KKR

RCB vs KKR : बात अगर कोलकाता की करें तो, लगातार हार से परेशान केकेआर की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी. टीम को बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. श्रेयस अय्यर और शाकिब अल हसन की कमी उन्हें बार-बार सता रही है. हालांकि, रिंकू सिंह ने हर बार खुद को शानदार प्रदर्शन करके साबित किया है लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.

हाई स्कोरिंग मुकाबले की रहेगी उम्मीद

RCB vs KKR

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (RCB vs KKR) बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. चिन्नास्वामी की पिच पर हमेशा से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. छोटी बाउंड्री होने के कारण यहाँ रनों की भारी बरसात देखि जाती है. ऐसे में फैन्स को एक और हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद रहेगी.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

RCB vs KKR

आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच खेले जाने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर भी की जायेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

RCB vs KKR

रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, एस प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल

कोलकाता नाईट राइडर्स : एम जगदीसन, सुनील नारायण, नितीश राणा, जेसन रॉय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड वाइज, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा.

यह भी पढ़ें : WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा खिताबी भिड़ंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *