April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शराब घोटाले की चार्जशीट में सीबीआई ने दर्ज किया मनीष सिसोदिया का नाम, पत्नी सीमा की बिगड़ी तबीयत, अपोलो में चल रहा इलाज

0
Manish Sisodia Seema Sisodia

Delhi Liquor Scam: दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल आज मंगलवार (25 अप्रैल) को जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली के रॉउज एवन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया है. जिसमें सीबीआई ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम भी दर्ज किया है. सिसोदिया के अलावा चार्जशीट में बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया गया है.

26 फरवरी से जेल में बंद हैं सिसोदिया

Manish Sisodia

गौरतलब है कि दिल्ली में नई शराब नीति में हुई अनियमितता को लेकर सीबीआई लंबे समय से जांच कर रही है. मामले में जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वह जेल में बंद हैं. इस दौरान सीबीआई और ईडी ने सिसोदिया से घोटाले को लेकर पूछताछ भी की. सिसोदिया को जेल में जाने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम समेत 18 अन्य मुख्य पदों से इस्तीफा भी देना पड़ा था. वहीं, अब सप्लीमेंट्री में भी उनका नाम दाखिल कर दिया गया है.

Arvind Kejriwal

शराब घोटाले में पिछले दिनों सीबीआई ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भी समन भेजा था. जिसको लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया था. बता दें कि आप सरकार पर 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाने का आरोप है. इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर मोटी रिश्वत ली थी.

पत्नी सीमा की तबीयत बिगड़ी

सीमा सिसोदिया

एक तरफ जहां सीबीआई ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम चार्जशीट में जोड़ दिया है. वहीं, दूसरी तरफ उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, सीमा सिसोदिया मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं. इस बीमारी में दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है. गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)ने दिल्ली हाई कोर्ट में बेल के लिए पत्नी की चिकित्सा स्थिति का हवाला दिया था. हालांकि उसपर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

 

ये भी पढ़ें- UP Board Result 2023: हाईस्कूल और इंटर में छात्राओं का रहा जलवा, यहां देखें 10वीं और 12वीं के टॉपरों की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *