May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कर्नाटक के बागलकोट से अमित शाह ने किया कांग्रेस पर करारा वार, कहा- कांग्रेस ने हमेशा किया है लिंगायतों का अपमान

0
Amit Shah

Amit Shah on Karnataka Elections: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) इन दिनों अपने तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं. उत्तरी कर्नाटक बागलकोट में आज मंगलवार (25 अप्रैल) को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि एक तरफ जहां बीजेपी की डबल इंजर की सरकार है, तो दूसरी तरफ रिवर्स गियर की सरकार है. दौरे पर शाह ने कर्नाटक की जनता से एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की.

अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण पर कही ये बात

गौरतलब है कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां जोरो शोरों से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने भी आज राज्य की जनता को संबोधित करते हुए एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का अनुरोध किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष, पीएफआई बैन, मुस्लिम आरक्षण, लिंगायत और नॉन लिंगायत पर बेबाकी से अपनी बातों को सभी के सामने रखा.

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि- “भाजपा की डबल-इंजन सरकार के विपरीत, कांग्रेस ने ‘रिवर्स गियर’ सरकार को जन्म दिया. उन्होंने कहा कि- कांग्रेस की सरकार का मतलब विकास की गिरफ्तारी है. कांग्रेस का कहना है कि वह 4% मुस्लिम आरक्षण कोटा बहाल करना चाहती है, लेकिन वह ऐसा किस कीमत पर करेगी? लिंगायतों के लिए, वोक्कालिगा के लिए, दलितों के लिए आरक्षण को कम करने/समाप्त करने की कीमत पर? यह असंवैधानिक है! “

कांग्रेस ने किया लिंगायतों का अपमान- शाह

Amit Shah

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आगे कहा कि- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 साल से कर्नाटक को केंद्र से ढ़ेर सारे पैसे और योजना भेजने का काम किया है. यदि गलती से भी कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आ गई तो ऑल टाइम हाई करप्शन होगा, ऑल टाइम हाई परिवारवाद होगा, तुष्टिकरण होगा और पूरा कर्नाटक दंगों से ग्रस्त होगा.”

शाह ने कहा कि- “आरक्षण पर दलितों और पिछड़ों का अधिकार है. वह कभी भी वोक्कालिगा और लिंगायत का आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे. कांग्रेस पार्टी हमेशा से लिंगायतों का अपमान करती रही है. कांग्रेस ने अपने इतने लंबे शासन में सिर्फ दो ही लिंगायत मुख्यमंत्री दिए और दोनों को अपमानित करके बाहर भी कर दिया.”

 

ये भी पढ़ें- शराब घोटाले की चार्जशीट में सीबीआई ने दर्ज किया मनीष सिसोदिया का नाम, पत्नी सीमा की बिगड़ी तबीयत, अपोलो में चल रहा इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *