April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दो दिनों के राजकीय शोक का ऐलान, 27 अप्रैल को उनके गांव बादल में होगा अंतिम संस्कार

0
Parkash Singh Badal Passes Away

Parkash Singh Badal Passes Away: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने 95 साल की उम्र में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में 8.30 बजे अंतिम सांस ली. प्रकाश सिहं बादल (Parkash Singh Badal) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद 21 अप्रैल को आईसीयू में भर्ती किया गया था. उनके निधन से राजनीतिक गलियारें में शोक की लहर है. कल गुरुवार (27 अप्रैल) को बादल गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सबसे युवा और उम्रदराज सीएम रहे बादल

Parkash Singh Badal

प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे पंजाब के सबसे युवा और उम्रदराज मुख्यमंत्री रहे हैं. बादल ने पहली बार 1970 में 43 साल की उम्र में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. वहीं, साल 2012 में 84 वर्ष की आयु में उन्होंने सबसे उम्रदराज सीएम के तौर पर भी शपथ ली.

भारत सरकार की तरफ से उन्हें 2015 में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के निधन पर गृहमंत्रालय ने दो दिनों के लिए 26 और 27 अप्रैल को पूरे देश में राजकीय शोक रहने का ऐलान किया है.

27 अप्रैल को होगा अंतिम संस्कार

Parkash Singh Badal
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) का अंतिम संस्कार 27 अप्रैल गुरुवार को उनके पैतृक गांव बादल में दोपहर 1 बजे किया जाएगा. वहीं, आज 26 अप्रैल को उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के दर्शन के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे के करीब उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. जो चंडीगढ़ से बठिंडा तक जाएगी. बादल की अंतिम यात्रा राजपुरा, पटियाला, संगरूर, बरनाला, रामपुरा फूल, बठिंडा के रास्ते गांव बादल पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पंजाब में एक दिन की छुट्टी का ऐलान

पंजाब सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के निधन पर 27 अप्रैल को छुट्टी का एलान किया है. इस दौरान सभी दफ्तर और विधिक संस्थान बंद रहेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन का दुखद समाचार मिला… वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति दें..वाहेगुरु वाहेगुरु.”

पीएम समेत राजनीतिक हस्तियों ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- “श्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ. वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे, और एक उल्लेखनीय राजनेता थे जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया और कठिन समय में राज्य को सहारा दिया.” पीएम के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और जेपी नड्डा समेत अन्य राजनीतिक हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के बागलकोट से अमित शाह ने किया कांग्रेस पर करारा वार, कहा- कांग्रेस ने हमेशा किया है लिंगायतों का अपमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *