April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुंबई ने पंजाब को हराकर रचा इतिहास, टीम की जीत में चमके सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन

0
PBKS vs MI

IPL 2023 के 46वें मुकाबले (PBKS vs MI) में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले (PBKS vs MI) में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 3 विकेट पर 214 रनों का विशाल सा स्कोर खड़ा किया.

जिसे मुंबई के बल्लेबाजों ने 7 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया. मुंबई ने इससे पहले अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 212 रनों का सफल पीछा किया था. इसी के साथ मुंबई 2 लगातार मैचों में 200 से ज्यादा रनों का सफल चेज करने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गयी है.

पंजाब किंग्स की धीमी शुरुआत

PBKS vs MI

मैच (PBKS vs MI) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह केवल 9 रन बनाकर पारी के दुसरे ही ओवर में चलते बने. कप्तान शिखर धवन और मैथ्यू शॉर्ट ने दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला.

हालांकि इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई ख़ास मौका नहीं मिला. धवन 20 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए. वही, शॉर्ट ने 26 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली.

लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने दिखाया दम

PBKS vs MI

PBKS vs MI : यहाँ से लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने मिलकर मुंबई के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया. दोनों बल्लेबाजों ने एमआई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए चौथे विकेट के लिए केवल 52 गेंदों पर तूफानी 119 रन जोड़ दिए और टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया.

लिविंगस्टोन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए केवल 42 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली. वही, जितेश 27 गेंदों पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे.

मुंबई ने रचा इतिहास

PBKS vs MI

PBKS vs MI : लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत पंजाब से भी खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा अपना खता भी नहीं खोल पाए. ईशान किशन और कैमरन ग्रीन ने मिलकर 54 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला. ग्रीन 23 रन बनाकर आउट हुए. ईशान ने 41 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 75 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 66 रन बनाए. उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

बाद में टिम डेविड और तिलक वर्मा ने जीत में योगदान दिया. डेविड ने 10 गेंदों पर 3 चौके लगाते हुए 19 रन बनाए और नाबाद लौटे. तिलक वर्मा ने 10 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में एक चौका और 3 छक्के लगाकर 26 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेला जाएगा करो या मरो का मुकाबला, जानिये कौन पड़ेगा किस पर भारी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *