May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

SCO की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, ट्वीट कर कही ये बात

0
Bilawal Bhutto

Bilawal Bhutto India Visit : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto), SCO की बैठक (SCO Summit) के लिए आज से 2 दिनों तक भारत दौरे पर आ रहे हैं। वो शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन  के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने गोवा पहुंचेंगे। आपको बता दे कि किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का ये 12 साल बाद पहला भारत दौरा है।

इसके पहले 2011 में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री, हीना रब्बानी खार भारत आई थीं और 2014 के बाद ये किसी पाकिस्तानी नेता का पहला दौरा होगा इससे पहले आख़िरी बार मई 2014 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत दौरे पर आए थे।

ट्वीट कर दी भारत दौरे की जानकारी

गोवा की फ्लाइट से पहले, बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने एक ट्वीट के जरिए अपनी भारत यात्रा के बारे में दुनिया को जानकारी दी। बिलावल ने लिखा, “मैं गोवा के रास्ते में हूं, वहां पहुंचकर SCO समिट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा। मीटिंग में शामिल होने का मेरा फैसला SCO के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अपनी इस यात्रा के दौरान जो कि, विशेष रूप से SCO पर केंद्रित है, वहां मैं मित्र राष्ट्रों के साथ रचनात्मक चर्चा की उम्मीद करता हूं।” जानकारी के अनुसार बिलावल भुट्टो शाम 5 बजे गोवा पहुचेंगे।

SCO की मीटिंग में लेंगे हिस्सा

SCO की समिट इस बार भारत में हो रही है। इस ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना जून 2001 में चीन और रूस ने की थी। अब इस ऑर्गेनाइजेशन में चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और तजाकिस्तान समेत कई देश शामिल हैं। भारत में SCO की मीटिंग आज, यानी 4 मई और कल यानी कि 5 मई को होगी। SCO मीटिंग के अलावा भुट्टो (Bilawal Bhutto) भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) रूस और चीन के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि भारतीय विदेश मंत्री S जयशंकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) से द्विपक्षीय बैठक करेंगे, लेकिन जानकारी के अनुसार बिलावल भुट्टो सिर्फ इसलिए इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं क्योंकि चीन और रूस के विदेश मंत्री भी इस बैठक का हिस्सा होंगे और पाकिस्तान से चल रहे खराब रिश्तों की वजह से भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय बैठक नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी के तीन सदस्यों ने थामा भाजपा का हाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *