April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात के जीत का रथ रोकने उतरेगी कोलकाता नाईट राइडर्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

0
GT vs KKR

GT vs KKR : आईपीएल की मौजूदा चैम्पियन गुजरात टाइटंस इस सीजन में भी अभी तक विजयी ही रही हैं. टीम ने अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल की है. IPL 2023 के 13वें मुकाबले में हार्दिक पंड्या की पलटन 9 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. ऐसे में गुजरात की टीम अपनी जीत की लय को इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेगी.

वही, दूसरी तरफ कोलकाता ने अपना अपना मुकाबला गवांने के बाद दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाली इस भिडंत (GT vs KKR) के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

कोलकाता के बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी

GT vs KKR

दोनों ही मैचों में कोलकाता के स्पिन गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन दूसरी तरफ से टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में भी केकेआर की टीम 100 रनों के अंदर अपने 5 विकेट गवां चुकी थी. वो तो शार्दुल ठाकुर की अविश्वसनीय पारी थी, जिसने टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई. उपरी क्रम में रहमनुल्लाह गुरबाज के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया है.

शानदार फॉर्म में चल रही है हार्दिक की पलटन

GT vs KKR

गुजरात की बात करें तो, हार्दिक की टीम खेल के सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल और कप्तान हार्दिक के रूप में टीम के पास टूर्नामेंट की सबसे अच्छी पेस बोलिंग अटैक है. वही स्पिन गैन्बाजी की कमान राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाज में हैं. बल्लेबाजी में शुभमन गिल, डेविड मिलर की मौजूदिगी गुजरात को काफी संतुलित टीम बनाती है.

गेंद और बल्ले के बीच होगी अच्छी जंग

GT vs KKR

दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम पिच वैसे तो आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित रही है. पिच में अच्छी गति और उछाल मौजूद है. लेकिन फिर भी बल्लेबाजों के लिए यह पिच ऊतनी मुश्किल नहीं है.

ऐसे में फैंस को इस मुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच एक अच्छी जंग देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच अभी तक केवल 1 मुकाबले ही खेले गए हैं, जिसमे गुजरात ने शानदार जीत हासिल की थी.

कब, कहाँ और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

GT vs KKR

रविवार के दिन डबल हेडर मुकाबला होने के कारण यह मैच दोपहर के 3:30 बजे से खेला जाएगा. अगर आपका प्लान इस मैच को लाइव देखने का है तो तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रुख कर सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल इस मुकाबले का सीधा प्रसारण करेंगे.

इसके अलावा अगर आप मोबाईल या डिजिटल माध्यम पर यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप Jio Cinema एप पर फ्री में देख सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको पंजाबी, भोजपुरी और तमिल समेत कई अन्य भाषा में कॉमेंट्री भी सुनने को मिलेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

GT vs KKR

गुजरात टाइटंस :  रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ.

कोलकाता नाईट राइडर्स : मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें : हार का हैट्रिक लगाने से बचने उतरेगी दिल्ली, राजस्थान से होगी भिडंत, जाने कब और कहाँ देखे मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *