May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इस बार दुबई के रास्ते मुंबई में घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी, लोगों के जेहन में याद आया 26/11 का हमला

0
Terrorists in Mumbai

Terrorists in Mumbai : आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकियों के घुसने (Terrorists in Mumbai) की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि दुबई के रास्ते मुंबई में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी घुस आए हैं. इसकी खबर लगते हुए मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया है. पुलिस विभाग अलर्ट मोड़ पर है.

मुंबई में घुसे तीन आतंकी

दरअसल एक अज्ञात शख्स द्वारा मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आज शनिवार 8 अप्रैल को जानकारी मिली कि- शहर में 7 अप्रैल से तीन आतंकवादी (Terrorists in Mumbai) खुलेआम घूम रहे हैं. फोन करने वाले ने बताया कि शुक्रवार सुबह दुबई के रास्ते पाकिस्तान के तीन आंतकवादी मुंबई पहुंचे हैं. कॉल करने वाले का नाम राजा ठोंगे बताया जा रहा है.

रिपोर्ट्स कि माने तो कॉल करने वाले शख्स ने मुंबई पुलिस को एक आतंकी का नाम मुजीब सैय्यद बताया है. इसके अलावा उसका गाड़ी नंबर और मोबाईल नंबर भी पुलिस को दिया है.

पुलिस को सूचना देने वाले की तलाश

Terrorists in Mumbai
हालांकि मुंबई में आतंकवादियों के घुसने (Terrorists in Mumbai) की खबर को पुलिस को संदेह भी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह जानकारी फर्जी भी हो सकती है. फिलहाल फोन करने वाले का पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले 1 मार्च 2023 को भी देर रात एक शख्स ने मुंबई के कुर्ला में धमाका होने की बात कही थी. हालांकि घंटों जांच के बाद वहां इस तरह की कोई खबर सामने नहीं आई.

26/11 को आतंकवादियों ने बरपाया था कहर

आतंकी हमला

गौरतलब है जब भी मुंबई में आतंकावादी (Terrorists in Mumbai) या आतंकी हमले की खबरें सामने आती है, तो लोगों के जेहन में साल 2008 में हुआ 26/11 हमला याद आ जाता है. इस दिन ही समुंद्र के रास्ते मुंबई में घुसे 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों अलग-अलग हिस्सों में तीन दिनों तक कहर बरपाया था.

आतंकवादियों द्वारा की गए बम विस्फोट और गोलीबारी में 164 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे. हालांकि भारतीय जवानों ने लोहा लेते हुए 9 आतंकवादियों को मार गिराया था. वहीं, एक अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था. जिसे 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई.

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना को दी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *