IND vs SA: साउथ अफ्रीकन कप्तान ने लगातार चौथी बार टॉस की बाजी को किया अपने नाम, लक्ष्य का पीछा करने का लिया फैसला

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज राजकोट में अब से कूछ ही देर के बाद शुरू होने वाला है. सीरीज (IND vs SA) में 1-2 से पिछड़ चूकी भारतीय टीम के लिए अगले दोनों मुकाबले करो या मरो जैसा ही है. शुरूआती दोनों मुकाबलों में हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने विशाखापट्नम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 48 रनो की एक शानदार जीत हासिल की थी. ऐसे में फैंस को टीम से आगे भी कूछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. वही, साउथ अफ्रीका टीम भी इस मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करेगी.
ऋषभ पंत ने जीता टॉस, पहले करेंगे गेंदबाजी
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में टॉस की बाजी लगातार चौथी बार साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने जीती और ओस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इससे पहले पिछले तीनो ही मैचों में टॉस की बाजी साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने अपने नाम की थी. सीरीज हारने के कगार पर खड़ी भारतीय टीम ने अपने पिछले मैच की एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम में अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक की टीम में वापसी हुई है. डीकॉक को सीरीज (IND vs SA) के पहले मैच के दौरान हाथ में चोट आयी थी. जिसके कारण वो पिछले 2 मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं थे. इसके अलावा वेन पर्नेल और कागिसो रबादा चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हो पाए हैं. जिसके बाद उनकी जगह मार्को मार्को जेंसन और लुंगी एनगीदी को टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय प्लेइंग-11 : रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
साउथ अफ्रीकन प्लेइंग-11 : टेम्बा बावुमा (कप्तान ), क्विंटन डी कॉक, ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर ), डेविड मिलर, मार्को जेंसन , कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी