IND vs SA: गेंदबाजों ने दिलाई भारतीय टीम को सीरीज मे बराबरी का मौका, 82 रनो से जीती टीम इंडिया

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज राजकोट मे खेला गया. भारतीय टीम ने मुकाबले को 82 रनो से अपने नाम करते हुए सीरीज मे 2-2 की बराबरी कर ली. अब सीरीज (IND vs SA) का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार को बैंगलोर मे खेला जाएगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 169 रनो का स्कोर खड़ा किया. जवाब मे साउथ अफ्रीका की टीम केवल 87 रनो के स्कोर पर ही ढेर हो गई.
टेम्बा बवूमा ने जीता लगातार चौथा टॉस
सीरीज (IND vs SA) मे लगातार चौथी बार टॉस की बाजी साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा ने जीती और ओस की स्थिति को ध्यान मे रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की टीम मे अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक की वापसी हुई.
डीकॉक चोट के कारण पिछले 2 मैचों मे टीम का हिस्सा नही हो पाए थे. जबकि चोटिल कगिसो रबादा और वेन पर्नेल की जगह लुंगी एंगिडी और मार्को जेन्सन् को टीम मे शामिल किया गया. वही दूसरी तरफ भारतीय टीम एकबार फिर से बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी
हार्दिक और कार्तिक ने बचाई टीम इंडिया की लाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. पिछले मैच (IND vs SA) मे अर्धशतक जमाने वाले रुतुराज गायकवाड केवल 1 रन बनाकर ही चलते बने. श्रेयस अय्यर भी केवल 4 रनो का ही योगदान दे पाए. कप्तान पंत एकबार फिर रन बनाने के लिए जूझते नजर आए और 23 गेंदों की अपनी पारी मे केवल 17 रन ही बना पाए.
शुरुआती 10 ओवरों मे भारतीय टीम केवल 56 रनो के स्कोर तक ही पहुंच पाई. लेकिन उसके बाद शानदार फॉर्म मे चल रहे हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक ने मिलकर ना केवल टीम को संभाल बल्कि अंतिम ओवरों मे ताबड़तोड़ शॉट्स खेलकर टीम को 169 रनो के स्कोर तक पहुंचा दिया. हार्दिक ने 31 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन बनाए. जबकि कार्तिक ने अपने टी 20 करियर का पहला अर्धशतक जमाते हुए केवल 27 गेंदों पर 55 रनो की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
गेंदबाजों ने कारवाई सीरीज मे बराबरी
170 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के बल्लेबाजों मे भारतीय गेंदबाजों के सामने शुरुआत से ही घुटने टेक दिए और अंत मे केवल 87 रनो के स्कोर पर ही ढेर हो गई. भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट आवेश खान ने चटकाए. जिसमे एक ही ओवर मे 3 विकेट शामिल रहा. वही साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 20 रन वेन डर दुसेन ने बनाए. टीम के केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छु पाए.