आखिर ये रोमन वॉकर है कौन?, जिनके सामने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज पानी मांगते आये नजर

IND vs LEIC: भारत और लीसेस्टरशर के बीच जारी चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच के पहले दिन के खेल में लीसेस्टरशर की टीम में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे दिग्गज गेंदबाजों की मौजुदिगी के बावजूद जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा चर्चा बटौरी, वो थे 21 वर्षीय युवा गेंदबाज रोमन वॉकर (Roman Walker). उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी का ऐसा नमूना पेश किया, जिसके कारण टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की आधी बल्लेबाजी केवल 81 रनो के स्कोर पर ही पैवेलियन लौट गयी थी.
युवा गेंदबाज के सामने बेबस नजर आये भारतीय बल्लेबाज
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रोमन वॉकर (Roman Walker) ने 11 ओवर के अपने स्पेल में 5 मेडेन डालते हुए केवल 24 रन खर्च कर 5 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया. जिसमे रोहित शर्मा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का विकेट शामिल रहा. वो तो भला हो विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का, जिन्होंने 70 रनो की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 246 रनो तक पहुंचा दिया. उनके साथ मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर नाबाद लौटे.
कौन है रोमन वॉकर?
अब आप सोच रहे होंगे कि, ये रोमन वॉकर (Roman Walker) आखिर है कौन ? तो मै आपको बता दूं कि, वॉकर ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने इससे पहले महज दो लिस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके खाते में एक ही विकेट आया है. वाइटैलिटी ब्लास्ट में वॉकर लीसेस्टरशर की ओर से खेल चुके हैं और इस दौरान खेले 13 टी20 मुकाबलों में कुल 17 विकेट हासिल किये हुए हैं.
वॉकर (Roman Walker) इसके अलावा 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा भी थे, हालाँकि उस टूर्नामेंट में उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. लेकिन, अब मजबूत भारतीय बल्लेबाजी के सामने इस तरह की गेंदबाजी उन्हें जल्द ही इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम की टिकट दिलवा सकती है.