“सरकार बचाने की कोशिश की तो घर नहीं जा पाओगे पवार”, संजय राऊत ने भाजपा केंद्रीय मंत्री के ऊपर लगाए गंभीर आरोप

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट लगातार गहराती जा रही है. समय दर समय आरोप- प्रत्यारोप का दौर चालु है. एक तरफ बागी विधायक एकनाथ शिंदे लगातार महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दे रहे हैं. वही, दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे बिलकुल असहाय नजर आ रहे हैं. एकनाथ शिंदे तो अब मैजिक नंबर को पूरा करने का भी दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि, उनके साथ पूरे 37 विधायक मौजूद है. और, कोई दल-बदल कानून नहीं चलेगा.
संजय राउत ने लगाया बड़ा आरोप
महाविकास आघाडीचे सरकार वाचवण्याचा प्रयत्न केला तर शरद पवार यांना घरी जाऊ देणार नाही .रस्त्यात अडवू.अशी धमकी भाजपचा एक केंद्रीय मंत्री देतो.ही भाजपची अधिकृत भूमिका असेल तर तसे जाहीर करा. सरकार टिकेल किंवा जाईल..पण शरद पवार यांच्या बाबत अशी भाषा महाराष्ट्राला मान्य नाहीं@PMOIndia pic.twitter.com/YU1Pc39vCb
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 24, 2022
महाराष्ट्र में चल रही सियासी डमाडोल (Maharashtra Political Crisis) के बीच सबसे ताजा खबर जो आ रही है वो काफी हैरान कर देने वाली है. दरअसल शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने ट्वीटर पर एक ट्वीट के जरिए कहा है कि, भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री ने एनसीपी सुप्रीमों को यह कहकर धमकी दी है कि, अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के प्रयास किया गया तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा. इसके अलावा संजय ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि, महाविकास अघाड़ी की सरकार रहे या नहीं रहे. लेकिन, शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं किया जाएगा.
शरद पवार ने दी बागी विधायकों को चेतावनी
Maharashtra Political Crisis: असम के गुवाहाटी में मौजूद शिंदे गुट के बागी विधायक संजय शिरसाट के बयान के मुताबिक़, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर शिवसेना को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. और इस मामले से जुड़ी बातचीत के लिए विधायकों ने सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने की कई बार अपील कर चूके हैं. लेकिन, उन्होंने इसपर ध्यान देने की कभी भी कोशिश नहीं की. उससे पहले एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार ने बाजिओ विधायकों को चेतावनी देते हुए था कि, उनका यह फैसला उनके भविष्य के लिए सही नहीं रहने वाला है.