March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दीप्ति शर्मा ने अपने नाम दर्ज करवाया एक ख़ास रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

0
Deepti Sharma

INDW vs SLW: दाम्बुला में खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 34 रनो की शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया की इस जीत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिग्स का सबसे बड़ा योगदान रहा. दीप्ति (Deepti Sharma) ने अंतिम ओवरों में आकर ताबड़तोड़ पारी खेलने के अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन की. इसी के साथ उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम दर्ज करवा लिया.

ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

Deepti Sharma

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 139 रनो का लक्ष्य रखा. जेमिमाह रॉड्रिग्स ने टीम के लिए सर्वाधिक 36 रनो की नाबाद पारी खेली. टीम को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) का भी एक अहम् योगदान रहा. दीप्ति ने आखिरी के ओवरों में केवल 8 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 17 रन बनाए.

अपनी इस पारी के दौरान दिप्ती ने टी20 इंटरनेशनल में 500 रन भी पूरे कर लिए. इसी के साथ वो टी20 इंटरनेशनल में 500 रन और 50 विकेट हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है. दीप्ति (Deepti Sharma) ने इस मुकाबले में इसके अलावा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में केवल 9 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया. उनकी अभी तक की पूरे टी20 इंटरनेशनल के ऊपर नजर डाली जाएं तो अभी तक खेले 59 मुकाबलों में उनके नाम 515 रन बनाने के साथ 61 विकेट दर्ज है.

सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

Deepti Sharma

भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 25, जबकि तीसरा मुकाबला 27 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा. टी20 सीरीज के अलावा दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. जिनके मुकाबले क्रमशः 1, 4 और 7 जुलाई को पल्लेकल में खेले जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *