April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को दिलाई शुरूआती सफलता, शून्य के स्कोर पर पुजारा को किया क्लीन बोल्ड

0
IND vs LEIC

IND vs LEIC: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकमात्र टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम लीस्टरशायर क्रिकेट क्लब के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. मैच का आज दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. पहले दिन के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 246 रनो के स्कोर पर पारी घोषित करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन के लंच के समय तक लीस्टरशायर के शुरूआती 4 विकेट झटक लिए हैं. और उनके पास अभी भी पहली पारी के आधार पर 145 रनो की बढ़त बची हुई है.

मोहम्मद शमी ने दिलवाई शानदार शुरुआत

IND vs LEIC

IND vs LEIC: खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम को पहली सफलता अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लीस्टरशायर के कप्तान सैम्युल इवांस को 1 रन के निजी स्कोर पर कोहली के हाथों कैच करवा कर दिलवाया. उसके बाद बल्लेबाजी करने आये चेतेश्वर पुजारा को शमी ने खाता भी नहीं खोलने दिया. उसके बाद के दोनों विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल की. लंच के समय तक में लीस्टरशायर ने 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाये हैं. ऋषभ पंत 22 और ऋषि पटेल 20 रन बनाकर क्रीज पर डट हुए हैं.

केएस भरत ने बचाई टीम की लाज

IND vs LEIC

IND vs LEIC: मैच के पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के शुरूआती बल्लेबाज काफी सस्ते में पवेलियन में लौट गए थे. भारतीय टीम की आधी बल्लेबाजी केवल 81 रनो के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गयी थी. हालाँकि उसके बाद केएस भरत ने 70 रनो की नाबाद पारी खेल और पुछ्छले बल्लेबाजों के साथ कुछ अहम् साझेदारियां कर टीम को 8 विकेट के नुकसान पर 248 रनों तक पहुंचा दिया था.

भरत के अलावा विराट कोहली ने 33, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 25 रन बनाये थे. लीस्टरशायर की ओर से तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने पहले दिन अपनी गेंदबाजी से बेहद प्रभावित किया. उन्होंने कोहली सहित कुल पांच विकेट चटकाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *