असम में बाढ़ की स्थिति जस की तस कायम, 108 लोग गवां चूके हैं अभी तक अपनी जान

Assam Flood: असम में भारी वर्षा के कारण आयी बाढ़ से पैदा हुई विकट स्थिति जस की तस बनी हुई है. अभी तक राज्य के 28 जिलों के 33 लाख से ज्यादा लोग इस त्रासदी (Assam Flood) से प्रभावित हो चूके हैं. नागौन जिले के 155 गांव अब भी डूबे हुए हैं. घरों में पानी घुसने से लोग हाईवे के किनारे तंबू लगाकर रहने को मजबूर हैं. शुक्रवार को 7 और लोगों के जान गवाने की खबर सामने सामने आयी. जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 108 पर पहुँच गयी है.
हाईवे पर तम्बू लगाकर रहने को मजबूर लोग
नागौन के राहा विधानसभा क्षेत्र में करीब 1.42 लाख लोग बाढ़ की मार से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. उनके घर डूबे हुए हैं, जिसके कारण यह सभी लोग हाईवे के ऊपर तम्बू लगाकर रहने को मजबूर है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ पानी की निकासी नहीं होने से जल्द हालात सुधरने के आसार भी नहीं हैं. हालाँकि इस मामले पर राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार भी लगातार नजर बनाये हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले (Assam Flood) पर ट्वीट करते हुए कहा ,
सेना और एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में मौजूद हैं. वे बचाव अभियान चला रहे हैं और प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. वायुसेना ने निकासी प्रकिया के तहत 250 से ज्यादा उड़ाने भरी है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार के साथ मिलकर लगातार इसकी स्थिति पर नजर बनाये हुआ है.
जान-माल की हुई है भारी नुकसान
इस त्रासदी (Assam Flood) के कारण जान-माल की भारी नुकसान हुई है. 108 लोगों की जान जाने के अलावा 100869.7 हेक्टेयर फसल क्षेत्र और 33,77,518 जानवर प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा बाढ़ ने 173 सड़कों और 20 पुलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. अधिकांश बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति जस की तस बनी हुई है. क्योंकि कई जगहों पर काम पानी होने के बावजूद बड़े हिस्सों पर पानी भर गया है.