टीम इंडिया ने हासिल की 7 विकेट से शानदार जीत, सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच जारी 2 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला गया. बारिश से पहुंची बाधा के कारण इस मैच में केवल 12-12 ओवर का खेल ही संभव हो पाया. टीम इंडिया ने मुकाबले को 7 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाये. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 9.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया. अब सीरीज (IND vs IRE) का दूसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
हैरी टेक्टर ने खेली बेहतरीन पारी
मौसम जानकारों के द्वारा मैच (IND vs IRE) के समय बतायी गयी बारिश की संभावना बिलकुल सच साबित हुई. जिसके कारण इस मैच में 12-12 का खेल ही संभव हो पाया. पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को बिलकुल सही साबित करते हुए आयरलैंड के शुरूआती 3 विकेट केवल 22 रनो पर ही झटक लिए.
उसके बाद बल्लेबाजी करने आये हैरी टेक्टर ने अपनी तूफानी पारी के दम पर ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि अपनी टीम को निर्धारित 12 ओवर में 108 रनो के एक शानदार स्कोर तक भी पहुंचा दिया. टेक्टर ने केवल 33 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारतीय टीम के लिए अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर के अपने स्पेल में केवल 11 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
टीम इंडिया ने बनायी सीरीज में बढ़त
IND vs IRE: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने ईशान किशन के साथ दीपक हुड्डा आए. ईशान ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और केवल 11 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 रन ठोक दिए. चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव अपना कमाल नहीं दिखा पाए और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
उसके बाद कप्तान हार्दिक ने दीपक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़ टीम की जीत लगभग पक्की कर दी. हार्दिक ने 12 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए. जबकि दीपक हुड्डा 47 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके साथ दिनेश कार्तिक 5 रन बनाकर नाबाद रहे.