Hardik Pandya

IND vs IRE: रविवार को डब्लिन में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम के लिए कप्तानी में अपना डेब्यू किया. हार्दिक ने बतौर कप्तान अपने मैच में जीत तो हासिल की ही. बल्कि इसके अलावा उन्होंने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया. हार्दिक (Hardik Pandya) ने वो कारनामा कर दिखा है. जो अभी तक रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज कप्तान भी नहीं कर पाए थे. दरअसल हार्दिक टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

हार्दिक पंड्या ने अपने नाम दर्ज करवाया ख़ास रिकॉर्ड

Hardik Pandya

हार्दिक (Hardik Pandya) से पहले टी20 क्रिकेट में 8 खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन उनसे पहले विकेट चटकाना तो दूर, बल्कि किसी कप्तान ने गेंदबाजी भी नहीं की थी. जबकि हार्दिक ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में ना केवल गेंदबाजी की. बल्कि पॉल स्टर्लिंग का विकेट भी चटकाया.

हार्दिक से पहले खेल के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है. लेकिन इस दौरान इनमे से किसी ने भी गेंदबाजी नहीं की. बात अगर अन्य फॉर्मेट की करें तो, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सीके नायडू ने 1932 में बतौर कप्तान सबसे पहले गेंदबाजी की थी. वहीं वनडे में टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान सबसे पहले गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन थे.

टीम इंडिया ने बनायी सीरीज में बढ़त

Hardik Pandya

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में बारिश ने काफी खलल डाली. जिसके कारण इस मैच में केवल 12-12 ओवर का खेल ही संभव हो पाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने हैरी टेक्टर के द्वारा खेली गयी 33 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत 108 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया.

जवाब में भारतीय टीम ने दीपक हुड्डा के 47, ईशान किशन के 11 गेंदों पर 26 और कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के 12 गेंदों पर 24 रनों की पारी की बदौलत लक्ष्य को 9. 2 ओवर में 3 विकेट खोकर पूरा करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *