पहले टी20 मुकाबले में बल्लेबाजों की होगी कड़ी परीक्षा, कहीं बारिश तो नहीं करेगी मैच का मजा किरकिरा ?

IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरूवार, 7 जुलाई यानी कि आज खेली जानी है. सीरीज (IND vs ENG T20) का दूसरा मुकाबला शनिवार और तीसरा रविवार को खेला जाएगा . कोरोना के संक्रमण में आने के कारण टेस्ट मैच मिस करने वाले कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है. जबकि टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा रहे बाकी सीनियर खिलाड़ी दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे.
गेंदबाजों का रह सकता है दवदबा
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली यह पहला टी20 मुकाबला (IND vs ENG T20) साउथैम्पटन के द एजेस बाउल स्टेडियम में होगा. यहाँ की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. ऐसे में बल्लेबाजों को यहाँ काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. हाल ही में इस मैदान पर खेली गयी इंग्लिश टी20 लीग के मैचों के स्कोरकार्ड इस बात की पूरी गवाही देते हैं.
इस मैदान को हमेशा से यहाँ की लंबी बाउंड्री के लिए जाना जाता रहा है. ऐसे में दोनों टीमों में शामिल दिग्गज बल्लेबाजों के आगे बड़ी चुनौती रहने वाली है. पिछले मैचों के रिकार्ड्स पे नजर डाला जाएँ तो, टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना कभी भी आसान नहीं रहा है.
जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल ?
साउथैम्पटन में आज का मौसम क्रिकेट के लिए काफी अच्छी रहने की उम्मीद है. मौसम के जानकारों की मानें तो, मैच (IND vs ENG T20) के समय बादल जरुर छाए रहेंगे. लेकिन, इस दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे में फैंस को पूरे मैच का लुफ्त उठाने का मौका मिल सकता है. अगर तापमान की बात करें तो यहां आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है.
यह भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानें फ्री में कैसे देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण ?