भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानें फ्री में कैसे देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण ?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से होने वाली है. टीम इंडिया इस सीरीज (IND vs ENG) को जीतकर टेस्ट मुकाबले में मिली हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी. पिछली चार टी20 मुकाबलों में मिली जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. हालाँकि इसके बावजूद वो मजबूत इंग्लैंड टीम को हलके में लेने की गलती नहीं करेंगे. कोरोना के कारण टेस्ट मैच मिस करने वाले कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है.
इन खिलाड़ियों के ऊपर रहेगा दारोमदार
साउथैम्पटन के मैदान पर खेले जाने वाले इस पहले मुकाबले में आयरलैंड दौरे पर गयी टीम के खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे. जबकि टीम के सीनियर खिलाड़ी शनिवार को बर्मिंघम में खेले जाने वाले दुसरे मुकाबले में टीम के साथ जुड़ेंगे. ऐसे में इस मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हूड्डा के ऊपर के बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.
इसके अलावा टीम इंडिया के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे विपक्षी कप्तान जोस बटलर को रोकने की भी चुनौती रहेगी. हलांकि, टीम ने इसकी पुख्ता तैयारी कर ली है. सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने अभ्यास मैचों में 2 इंग्लिश काउंटी टीमों को धुल चटाई है.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच यह पहला टी20 मुकाबला गुरूवार, 7 जुलाई यानी की आज साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार रात के 10:30 बजे शुरू होगा. टॉस 10 बजे होगा.
यहाँ देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐस में इस मैच का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं. इसके अलावा इस सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है. अगर आपके पास जिओ की सिम है तो इस मैच का लाइव प्रसारण आप जिओ टीवी पर भी देख सकते हैं.