April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता की गोली मारकर की हत्या, गोली मारने के बाद काटा गला

0
West Bengal Violence

West Bengal Violence

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के 24 परगना में आज सुबह सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस नेता के साथ दो अन्य लोगों को भी गोली मारी गई है। बदमाशों ने गोली मारकर, तीनों लोगों के गले की नली भी काट दी हैं। गोली की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो तीनों का शव व बाइक वहीं पड़ी हुई मिली। खबर मिलते ही पीड़ितों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना को किन लोगों ने और क्यों अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है लेकिन इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव व्‍याप्‍त है।

इलाके में मची सनसनी

West Bengal Violence

पश्चिम बंगाल (West Bengal Violence) के दक्षिण 24 परगना के कैनिंग के गोपालपुर ग्राम पंचायत के धर्मतला क्षेत्र के पास पीर पार्क में गुरुवार को स्थानीय लोगों को, तृणमूल समर्थित स्थानीय पंचायत सदस्य समेत दो तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शव  खून से सना सड़क के किनारे मिला, जिसके बाद थोड़ी ही देर में ये खबर पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गयी। घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी, जिससे इलाके में सनसनी मच गई।

शव के पास गोली के खोखे भी हुए बरामद

घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्‍जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्डम के लिए अस्पताल भेज दिया। बता दें कि शव के पास गोली के खोखे भी बरामद किये गये हैं। शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने अनुमान जताया है कि उक्त लोगों की गोली मारकर हत्या की गयी है।

क्या है पूरा मामला

West Bengal Violence

पुलिस की जांच के अनुसार, गुरुवार की सुबह, दो स्थानीय पंचायत सदस्य स्वपन मांझी, भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू मांझी अपने घर से 21 जुलाई को शहीद दिवस के उपलक्ष पर होने वाली प्रस्तुति सभा में भाग लेने हेतु लोगों के बीच प्रचार करने के लिए निकले थे। ये तीनों बाइक से जा रहें थे कि बदमाशों ने पीर पार्क के पास उनका रास्ता रोक दिया। बदमाशों ने सबसे पहले स्वपन पर फायरिंग की, जिसको देख भूतनाथ और झंटू ने मौके से भागने की कोशिश की। हालांकि बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी एवं मौके से फरार होने से पहले तीनों लोगों की गले की नली भी काट दी

भाजपा और तृणमूल आए आमने सामने

West Bengal Violence

घटना (West Bengal Violence) की खबर प्रदेश में फ़ैलते ही दोनों राज्यों की राजनीतिक पार्टी आमने सामने आ गई है। तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने दावा किया कि, इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ है। और इन तरीकों से तृणमूल को दबाया नहीं जा सकता हैं।

हालांकि, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, इस घटना के पीछे तृणमूल का अपना कलह है। बहरहाल पुलिस ने इस ट्रिपल हत्या के बाद मामले की जांच को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *