April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आयी बुरी खबर, कोरोना की चपेट में आया स्टार गेंदबाज

0
Mayank Agarwal

India's cricket team captain Virat Kohli, center, celebrates with teammates after winning the second cricket test match against South Africa in Pune, India, Sunday, Oct. 13, 2019. (AP Photo/Rajanish Kakade)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम यूके पहुँच चुकी है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि, टीम के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके कारण वो बाकी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड नहीं गए हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि , वो अभी फिलहाल क्वारंटाइन में है और रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद ही इंग्लैंड के लिए उड़ान भर सकेंगे.

कोरोना की चपेट में आये रविचंद्रन अश्विन

IND vs ENG

अश्विन के अलावा टीम के बाकी खिलाड़ी यूके पहुँच चुके हैं और एकमात्र टेस्ट मैच (IND vs ENG) की तैयारी के लिए पसीना बहा रहे हैं. जबकि अश्विन को लेकर बीसीसीआई सूत्र ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि, कोविड रिजल्ट पॉजिटिव आने के कारण अश्विन टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड नहीं गए हैं, हालाँकि उम्मीद लगाई जा रही है कि, वो 1 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच (IND vs ENG) से पहले फिट हो जाएंगे. हालाँकि उससे पहले भारतीय टीम को 24 जून से शुरू हो रहे 4 दिवसीय अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर का सामना करना है. और अश्विन इस मैच को मिस कर सकते हैं.

खल सकती है केेएल राहुल की कमी

IND vs ENG

टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज केेएल राहुल चोट के कारण पहले ही इस मैच से बाहर हो चूके हैं. और, टीम को इस मुकाबले में उनकी कमी खल भी सकती है. पिछले साल खेली गयी इस सीरीज (IND vs ENG) के 4 मुकाबलों में टीम इंडिया को 2-1 की लीड दिलाने में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने सबसे अहम् भूमिका निभायी थी. चार टेस्ट में, रोहित ने 4 टेस्ट में 368 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल थे, जबकि राहुल के बल्ले से कुल 315 रन निकले थे , जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *