April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विराट कोहली के कमरे का विडियो बनाने के ऊपर हुई बड़ी कार्रवाई, होटल क्राउन ने बयान जारी कर मांगी माफ़ी

0
Virat Kohli

T20 World cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने बीते रविवार को पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेला. इस मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पर्थ में क्राउन होटल में रुके हुए थे. इस होटल में विराट कोहली (Virat Kohli) की बिना अनुमति के किसी सख्स ने उनके रूम का पूरा विडियो बनाया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.

वीडियो में कोहली (Virat Kohli) के कमरे में रखे सामान और अन्य चीजों को देखा जा सकता है. जिसके बाद कोहली ने इसके उपर आवाज उठायी. खिलाड़ी द्वारा आवाज उठाने के बाद, होटल ने स्टाफ मेंबर की पहचान करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है और विराट से माफ़ी भी मांगी है.

विराट कोहली ने जाहिर की नाराजगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज सुबह अपने इन्स्टाग्राम पर एक विडियो साझा किया और बताया कि किसी ने ऐसा बिना अनुमति के किया है. उन्होंने अपनी प्राइवेसी का उल्लंघन होने पर नाराजगी जाहिर की. विराट ने (Virat Kohli) कहा कि, ऐसे व्यवहार से वो बिलकुल भी खुश नहीं है और इस तरह की कट्टरता से सहज नहीं हैं. फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने में खुशी मिलती है लेकिन यह वीडियो डराने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से निजता की भी अपील की.

होटल क्राउन ने की कार्रवाई

खिलाड़ी के द्वारा शिकायत किये जाने के बाद होटल क्राउन के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टाफ मेंबर की पहचान करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है और विराट से माफ़ी भी मांगी है. साथ ही उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि, संबंधित व्यक्तियों के सोशल मीडिया हैंडल से विडियो को हटा दिया गया है. होटल ने एक बयान जारी करते हुए कहा,

हमारे मेहमानों की सुरक्षा और प्राइवेसी हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है, और हम इस घटना से काफी निराश है और हमे इसका खेद भी है. हम इसमें शामिल अतिथि से अनारक्षित रूप से माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाना जारी रखेंगे कि यह इस तरह की आखिरी घटना हो.

यह भी पढ़ें : क्या बारिश बिगाड़ेगी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का खेल?, जानिए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कैसा रहने वाला है मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *