May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

क्या बारिश बिगाड़ेगी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का खेल?, जानिए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में आज कैसा रहने वाला है मौसम

0

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मुकाबले (IND vs BAN) में टीम इंडिया जीत हासिल कर अंतिम-4 के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने की तरफ देखेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 नवंबर को यानी की आज एडिलेड में एक अहम मुकाबला खेला जाएगा. हालाँकि इस मैच में बारिश के दखलंदाजी की संभावना बतायी जा रही है.

बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल

IND vs BAN

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में अभी तक टीम इंडिया को बारिश के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है. हालंकि, बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवम्बर को खेले जाने वाले मुकाबले (IND vs BAN) में बारिश अपनी मौजूदिगी दर्ज करवा सकती है.

ऐसे में अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द होती है तो यह टीम इंडिया के एक बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. बारिश के कारण अगर मैच धुलती है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना होगा. ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह आदर्श स्थिति नहीं होगी

अंक तालिका में दुसरे स्थान पर है टीम इंडिया

IND vs BAN

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-बी के अंक तालिका में भारतीय टीम फिलहाल 4 अंकों के साथ दुसरे स्थान पर है. भारत ने अपने  मुकाबले जीते हैं. वही, बीते कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें हार का सामना पड़ा है. बांग्लादेश की टीम के पास भी अभी 4 अंक है. लेकिन, नेट रन रेट में भारत के पिछड़ने के कारण वो फिलहाल तीसरे स्थान पर है.

ऐसे में 2 नवम्बर को खेला जाने वाला मुकाबला (IND vs BAN) दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. साउथ अफ्रीकन टीम 5 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. अफ्रीका ने तीन में से दो मैच जीते हैं और एक मैच बारिश से धुला है. नेट रन रेट के मामले में भी अफ्रीकन टीम सबसे आगे चल रही है.

 

यह भी पढ़ें : अगले साल के अंत में बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय टीम, पूरा कार्यक्रम आया सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *