April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, यहाँ जाने लाइव प्रसारण, प्लेइंग-11 सहित सभी बड़ी अपडेट

0
IND vs BAN

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम आज अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना जरुरी है. वही, बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है और इस मैच (IND vs BAN) में वो बड़ा उलटफेर करने की तरफ देखेंगे. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

टीम इंडिया के लिए जीतना है जरुरी

IND vs BAN

IND vs BAN: ग्रुप-दो में फिलहाल नीदरलैंड को छोड़कर बाकी पांच टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में हैं. ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर इस समीकरण को थोड़ा आसान करना चाहेगी. साथ ही सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी को भी मजबूत करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम का शीर्ष क्रम पूरी तरह फेल रहा था. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कप्तान केएल राहुल के ऊपर बड़ा स्कोर बनाने का दवाब रहेगा. वही, वर्ल्ड कप में लगातार फेल हो रहे दिनेश कार्तिक की जगह इस मैच में ऋषभ पंत को आजमाया जा सकता है.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?

IND vs BAN

भारत और बंगलादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर के 1:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 1 बजे होगी. जबकि, पहली गेंद 1:30 बजे डाली जाएगी.

यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण

IND vs BAN

भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में इस मुकाबले (IND vs BAN) का लाइव प्रसारण आप आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं, वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर इस मैच को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन कर सकते हैं.

कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs BAN

भारत:  रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा/अक्षर पटेल, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद

यह भी पढ़ें : क्या बारिश बिगाड़ेगी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का खेल?, जानिए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में आज कैसा रहने वाला है मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *