April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मोरबी हादसे को लेकर पीएम मोदी ने जत्ताया दुःख, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- अभी इसके ऊपर कोई राजनीति नहीं

0
Morbi Bridge Case

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से हुए बड़े हादसे को लेकर पूरे देश भर में शोक का माहौल है. घटना में अभी तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. हालाँकि घटना के लगभग 20 घंटे बीत जाने के बाद भी लाशों के निकालने का सिलसिला जारी है. रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. इस घटना (Morbi Bridge Collapse) को लेकर देश के प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने जताया दुःख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात और राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर है. हादसे (Morbi Bridge Collapse) की खबर सुनने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में होने वाले अपने रोड शो को रद्द करने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने इस घटना को लेकर शोक भी व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. पीएम मोदी पीएम मोदी कल दोपहर को मोरबी जाएंगे. पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि,

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुए हादसे के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की है. उन्होंने बचाव कार्यों के लिए बचाव दल को तत्काल घटनास्थल पर तैनात करने को कहा है. उन्होंने स्थिति पर बारीकी से और लगातार निगरानी रखने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए कहा है”. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द किए. अरविंद केजरीवाल को हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव के चलते रोड शो करना था.

कांग्रेस ने भी रोकी यात्रा

Morbi Bridge Collapse

इस दुखद घटना (Morbi Bridge Collapse) की खबर मिलने के बाद कांग्रेस ने भी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को रोक दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस ब्रिज को ठीक करने के बाद इसका उद्घाटन हुआ और मरम्मत के बाद ही ब्रिज गिर गया इसके पीछे क्या कारण है? इसकी जांच हो. साथ ही इतने लोगों के एक साथ एक समय में ब्रिज पर उपस्थिति के कारण का भी पता लगाया जाए. मृतकों के परिवार को जल्द सरकार की ओर से राहत मिलना चाहिए, घायलों को राहत दी जानी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे और अशोक गहलोत भी घटनास्थल पर पहुंचे रहे हैं, हम अभी इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते हैं.

कैसे हुई घटना ?

Morbi Bridge Collapse

Morbi Bridge Collapse: आपको बता दें, रविवार को छुट्टी का समय बिताने के लिए काफी लोग मरोबी में मच्छु नदी के ऊपर बनी केवल ब्रिज पर आए थे. ब्रिटिश शाशक के द्वारा बनाए गए इस साल 100 साल पुराने ब्रिज को गुजराती नव वर्ष पर महज 5 दिन पहले ही रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था. ब्रिज पर बड़ों के लिए 17 और बच्चों के लिए 12 रूपये की टिकट उपलब्ध थी.  जानकारी के मुताबिक़ उस पूल की क्षमता केवल 100 लोगों की थी. जबकि घटना के वक़्त उसपर करीब 500 से ज्यादा लोग सवार थे.

यह भी पढ़ें : “आठ महीने की गर्भवती महिला आखों के सामने तड़प-तड़प कर मर गई”, मोरबी पुल हादसे की मुंहजुबानी सुन कांप जाएंगी रूहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *