April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“आठ महीने की गर्भवती महिला आखों के सामने तड़प-तड़प कर मर गई”, मोरबी पुल हादसे की मुंहजुबानी सुन कांप जाएंगी रूहें

0
Morbi Pul Hadsa

Morbi Pul Hadsa: रविवार को गुजरात के मोरबी में मौजूद मशहूर ‘झूलता पुल’ के ढहने से हुई भारी हताहत से पूरा देश शोक के माहौल में डूबा हुआ है. आंकड़ों की माने तो, हादसे के वक़्त पुल पर करीब 500 लोग सवार थे. अब तक इस घटना 132 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 177 लोगों को बचाया जा चुका है और कई घायल हैं. घटना के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी पानी से लाशों के निकलने के सिलसिला जारी है. इस आर्टिकल में हम आपको इस घटना (Morbi Pul Hadsa) के उन चश्मदीदों की जुबानी बताते हैं. जिसे सुन आपकी भी रुंह काँप जाएगी.

गर्भवती महिला तड़प-तड़प कर मर गई

गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी के किनारे चाय बेचने वाले एक सख्स के द्वारा बताई गयी इस घटना (Morbi Pul Hadsa) का आँखों देखा हाल सुन लोगों के होश उड़ गए. उसने बताया कि, मैंने जो कुछ देखा वह दिल दहला देने वाला था. अपनी जिंदगी में इससे बुरा कभी नहीं देखा. मेरे सामने आठ महीने की गर्भवती महिला तड़प-तड़प कर मर गई. लोग केबल से लटके हुए थे और नदी में गिरते जा रहे थे. और मैं कुछ नहीं कर पा रहा था.

इन बातों को बताते हुए उस सख्स के आखों में आंसू थे और उसके अंदर लोगों को नहीं बचा पाने का टीस साफ़ नजर आ रहा था. इस खतरनाक मंजर को देख उन्हें पूरी रात नींद नहीं आई और वो कहते हैं कि,  मैं लोगों को बचाने की कोशिश करता रहा. फिर भी नहीं बचा सका.

लोग रो रहे थे, हम कुछ नहीं कर पा रहे थे

इस घटना (Morbi Pul Hadsa) की एक और चश्मदीद हसीना कहती हैं,”हादसे को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मरने वालों में बच्चे भी थे. वे रो रहे थे. चिल्ला रहे थे और हम कुछ नहीं कर पा रहे थे. मैं परिवार के लोगों की तरह उनको बचाने की कोशिश कर रही थी. मैंने लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपनी गाड़ी भी दी, लेकिन देर हो चुकी थी.

क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार

Morbi Pul Hadsa

Morbi Pul Hadsa: जानकारी के मुताबिक़ उस पूल की क्षमता केवल 100 लोगों की थी. जबकि घटना के वक़्त उसपर करीब 500 से ज्यादा लोग सवार थे. इस पूल पर एंट्री के लिए 15 रूपये की फीस चुकानी होती है. ऐसे में कहा जा रहा है कि दिवाली के बाद वाले वीकेंड पर कमाई के लालच में इस पुल को बिना फिटनेस जांच के ही खोल दिया गया. जिसको लेकर जांच जारी है और मेंटिनेंस कंपनी के ऊपर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.

यह भी पढ़ें : गुजरात में चुनाव से पहले लागू होगा Uniform Civil Code!, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया समिति गठित करने का ऐलान, जानें किसने क्या कहा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *