April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात में चुनाव से पहले लागू होगा Uniform Civil Code!, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया समिति गठित करने का ऐलान, जानें किसने क्या कहा?

0
CM Bhupendra Patel will constitute a committee for Uniform Civil Code

Uniform Civil Code: साल 2022 के अंत तक गुजरात में विधानसभा का चुनाव होना है. वहीं, चुनाव से पहले केंद्र सरकर ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा फैसला लिया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने राज्य में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू करने के लिए एक समिति गठित करने का फैसला लिया है.

मोदी और शाह के नेतृत्व में हुई अहम बैठक

बता दें की आज 29 अक्टूबर को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई थी. जिसमें भूपेंद्र पटेल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लागू कराने के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि बीजेपी कई दिनों से देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कराने की बात कर रही है. जिसको लेकर अब उसने तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, बीजेपी के इस फैसले पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हिंदू-मुस्लिम कराना चाहती है बीजेपी- कांग्रेस

रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने यूनीफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) के फैसल पर बीजेपी को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि-गुजरात में विधानसभा का चुनाव होना है, जब-जब चुनाव होता है. बीजेपी का सिर्फ एक ही मुद्दा होता है. हिंदू-मुस्लिम करो, कुछ जात-पात करो, कुछ को लड़वाओ. उन्होंने यूनीफॉर्म सिविल कोड को भी इन्हीं सब साजिशों का हिस्सा बताया. देश के लोग बीजेपी को अच्छे से पहचान गए हैं.

रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि- “राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है. इस समय तेलंगाना में है और जिस तरह का उत्साह है उसकी चर्चा पूरी देश में हो रही है, तो एक तरफ एजेंडा है भ्रष्टाचार, महंगाई, भुखमरी अब लोगों को चुनना है.”

आप ने कही ये बात

Arvind Kejriwal

वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि- “चुनाव से पहले बीजेपी कुछ भी कर लें, इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. गुजरात की जनता ने इस बार बदलाव लाने की ठान ली है. आप का कहना है कि-बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) की चर्चा इसलिए कर रही है, क्योंकि चुनाव नजदीक है लेकिन इसका कोई असर जनता पर नहीं पड़ेगा.” बता दें कि आज अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से उनका मुख्यमंत्री कौन हो? नंबर जारी करते हुए उनसे उनकी राय मांगी है.

असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल

Asaduddin Owaisi

वही, एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर समिति बनाए जाने पर आपत्ति जताई. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि- “जैसे ही चुनाव करीब आते है बीजेपी ऐसे मुद्दों को उठाना शुरू कर देती है. ये बीजेपी की पुरानी आदत है. उसी आदत को उन्होंने दोहराया है.” ओवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात कर रही हैं, तो उस कानून में क्या है? ओवैसी ने कहा कि मैं इसका विरोध करता हूं और करता रहूंगा.

क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?

Uniform Civil Code

आपको बता दें कि-यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) का मतलब देश के हर नागरिक के लिए एक समान कानून है. गौरतलब है कि हमारे यहां अलग-अलग धर्म ग्रंथो और रीति-रिवाजों पर आधारित पर्सनल लॉ भी है. जो व्यक्ति के धर्म और रीति-रिवाजों के हिसाब से लागू होता है. बीजेपी इस पर्सनल लॉ को खत्म कर उसकी जगह पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना चाहती है. जिसमें देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून होगा. फिर चाहें वह इंसान किसी भी धर्म या जाति से ही क्यों ना संबंध रखता हो.

ये भी पढ़ें- गुजरात में भी पंजाब वाली दांव चलेंगे Arvind Kejriwal, नंबर जारी कर गुजरात का सीएम कौन होगा? मांगा सुझाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *