April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हिमाचल में सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी, 9 बजे तक 5.02 फिसदी हुआ मतदान, सीएम जयराम ठाकुर ने परिवार संग डाला वोट

0
Himachal Pradesh Voting CM Jai Ram Thakur casts his vote

Himachal Pradesh Voting: हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. लोग बड़ी तादात में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र (Himachal Pradesh Voting) पहुंच रहे हैं. वोटिंग के एक घंटे बाद 9 बजे तक 5.02 फीसदी तक कुल मतदान दर्ज किया गया है.

बता दें कि इस बार 68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 412 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरे हैं. इन 412 प्रत्याशियों को प्रदेश के कुल 55 लाख 92 हजार 882 वोटर मतदान करेंगे.

पीएम मोदी ने की मतदान करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मतदान शुरू होने से पहले ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की. ट्विट करते हुए पीएम मोदी ने कहा- हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होना है. उन्होंने देवभूमि के सभी लोगों से मतदान (Himachal Pradesh Voting) करने का अनुरोध किया. इसके साथ ही  उन्होंने पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को शुभकामनाएं दीं.

सीएम जयराम ठाकुर ने परिवार संग डाला वोट

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस बार एक ही चरणों में चुनाव हो रहा है. जिसके लिए आज शनिवार की सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. अब तक कई विधानसभा सीटों पर वहां के वीआईपी नेताओं ने और उनके परिवार के लोगों ने अपना मतदान (Himachal Pradesh Voting) किया.

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने परिवार के साथ सिराज विधानसभा क्षेत्र में अपने मतों का प्रयोग किया. वोट डालने आई सीएम जयराम ठाकुर की बेटी चंद्रिका ठाकुर ने कहा कि-हम खुश और तनावमुक्त हैं. चंद्रिका ठाकुर ने लोगों से राज्य के विकास के लिए बढ़ चढ़कर वोट करने को कहा.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने डाला वोट

हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपने परिवार के साथ मतदान (Himachal Pradesh Voting) किया. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने लोगों से भी बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की.

उनके अलावा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि- उन्होंने वोट डालने से पहले शिमला के शनि मंदिर में पूजा-अर्चना की. वोटिंग के बाद दोनों ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने को कहा.

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल में विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, कल सुबह 8 बजे से 68 सीटों पर डाला जाएगा वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *