April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल में विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, कल सुबह 8 बजे से 68 सीटों पर डाला जाएगा वोट

0
Himachal Pradesh Election

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में कल 12 नवंबर शनिवार को 68 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. गौरतलब है कि मतदान के 24 घंटे पहले ही आयोग ने गुरुवार 10 नवंबर को शाम 5 बजे ही प्रचार-प्रसार अभियान पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने विधानसभा क्षेत्र  (Himachal Pradesh Election) में राजनितिक पदाधिकारियों की उपस्थिति पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

सुबह 8 बजे से शुरु होग मतदान

 

वोटिंग

हिमाचल की 68 सीटों के लिए मतदान शनिवार की सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. बता दें कि इस बार हिमाचल विधानसभा (Himachal Pradesh Election) की 68 सीटों के लिए 24 महिलाओं सहित कुल 412 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि 157 मतदान केन्द्रों पर केवल महिला कर्मचारी ही तैनात रहेंगी.

प्रदेश में इसबार बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने प्रत्याशी को खड़ा किया हैं. वहीं, इसके अलावा केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार को मैदान पर उतारा है. जबकि अन्य दलों में कम्युनिस्ट पार्टी 11, बहुजन समाज पार्टी 13, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 1 और अन्य 45 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है.

बुजुर्गों और दिव्यांग के लिए खास इंतजाम

Himachal Pradesh Election

चुनाव आयोग ने इस बार हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election) में बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों के लिए खास इंतजाम किया है. आयोग का कहना है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, कोरोना संक्रमित और दिव्यांग लोग यदि बूथ पर नहीं आते है तो उनके घर जाकर उनका वोट लिया जाएगा. बता दें कि प्रदेश में 80 साल के ज्यादा उम्र के करीब 2 लाख मतदाता हैं. जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. जिससे चुनाव में विश्वसनीयता बनी रहेगी.

8 दिसंबर को आएगा चुनाव का परिणाम

Himachal Pradesh Election

बता दें कि हिमाचल विधानसभा  (Himachal Pradesh Election) की 68 सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें से 17 सीटें एससी वर्ग और 3 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. वहीं, वोटरों की बात करे तो हिमाचल में कुल 55.07 लाख वोटर हैं. जिसमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हैं. जो चुनाव में उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. गौरतलब है कि 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही हिमाचल चुनाव का भी परिणाम सामने आएगा.

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, जयराम रमेश ने फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *