March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वीरेंदर सहवाग ने इशारों में कह दी सीनियर खिलाड़ियों के लिए बड़ी बात, अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिया ख़ास संदेश

0
Virender Sehwag

Virender Sehwag: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टीम इंडिया की 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद से टीम की काफी आलोचना हो रही है. कई सारे पूर्व खिलाड़ी भारतीय टीम के एप्रोच को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

इस लिस्ट में अब एक और नया नाम पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का भी जुड़ गया है. सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा है कि कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन्हें अगले टी20 वर्ल्ड कप में वो बिल्कुल भी नहीं देखना चाहते हैं.

वीरेंदर सहवाग ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Virender Sehwag

वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) के मुताबिक़ अगले टी20 वर्ल्ड कप में केवल नए प्लेयर्स को ही मौका देना चाहिए जैसा 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था. इस बयान से उनका सीधा मतलब सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने को लेकर है. क्रिकबज्ज़ पर बातचीत के दौरान उन्होंने (Virender Sehwag) कहा,

मैं माइंडसेट की बात नहीं करूंगा लेकिन कुछ पर्सनल बदलाव जरूर चाहूंगा. मैं कुछ निश्चित चेहरों को अगले वर्ल्ड कप में नहीं देखना चाहता हूं. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी उस समय के दिग्गज खिलाड़ियों की जगह वर्ल्ड कप के लिए युवायों की टीम गयी थी और किसी को उनसे कोई भी उम्मीद नहीं थी. मैं चाहता हूं कि अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी इसी तरह की टीम सेलेक्ट की जाए.

काफी साधारण रहा था टीम इंडिया का एप्रोच

Virender Sehwag

इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का एप्रोच इस बड़े मुकाबले में काफी साधारण रहा था. पॉवरप्ले के ओवरों में भारतीय बल्लेबाज स्ट्रगल करते नजर आए. केएल राहुल सस्ते में निपट गए. वही, कप्तान रोहित शर्मा को 27 रन बनाने के लिए 28 गेंदों का सामना करना पड़ा. यही वजह रही कि 10 ओवरों तक भारतीय टीम सिर्फ साढ़े छह के रन रेट से रन बनाती रही.

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप की टीम में शामिल 7 खिलाड़ियों की होगी स्वदेश वापसी, बाकी भरेंगे न्यूजीलैंड के लिए उड़ान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *