May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Haryana News: ड्राइवर की गलती से 6 बच्चों की गई जान, दो दर्जन से ज्यादा घायल

0
Haryana Bus Accident

Haryana Bus Accident

Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक निजी स्कूल की बस, ड्राइवर की गलती की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है। बस में 35-40 बच्चे सवार थे। वही इस हादसे में करीब दो दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। इस हादसे में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है। आज सरकारी छुट्टी के दिन भी बच्चों को स्कूल लगाया जा रहा था।

6 बच्चों की दर्दनाम मौत

बता दें कि यह घटना आज यानी गुरुवार 11 अप्रैल की सुबह घटी है। यह बस एक निजी स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की थी। जिसमें 35 से 40 बच्चे सवार थे। बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 6 बच्चों बुरी तरह से घायल हो गए थे। पहले इन 6 घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, 5 बच्चों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। 6वें बच्चे की हालत नाजुक थी जिस वजह से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद उस बच्चे ने भी मौत को गले गला लिया। खबरो्ं से मिली जानकारी की मुताबिक बाकी घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है।

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: पवन सिंह ने दिखाया बागी तेवर, NDA के खिलाफ यहां से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

बस चालक ने पी थी शराब

खबरों के अनुसार यह हादसा महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में हुआ है। हादसा कनीबा कस्बे के नजदीक कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर हुआ है। कहा जा रहा है कि हादसे के बाद जब स्थानीय लोग घटना स्थल पर एकत्रित हुए तो उन्हें बस ड्राइवर नशे की हालत में दिखा। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के आरोपों के बाद पुलिस भी इस बात की भी जांच में जुट गई है कि चालक ने शराब के नशे में था या नहीं। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। कुछ स्थानीय लोगों ने यह वीडियो बनाया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ चुके हैं। वहीं बस के आसपास खून से लथपथ बच्चे भी नजर आ रहे हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए भेजा जा रहा है।

Haryana School Bus
Haryana School Bus

 

Also Read: Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने उपद्रवियों को सिखाया कानून का पाठ, नंगे पांव पैदल घुमाया, लोगों ने दी मिशाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *