May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Elections 2024: पवन सिंह ने दिखाया बागी तेवर, NDA के खिलाफ यहां से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

0
पवन सिंह के बागी तेवर

पवन सिंह के बागी तेवर

Lok Sabha Elections 2024:  भोजपूरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह ने एक चौंका देने वाला ऐलान किया है। पहले पवन सिंह ने सबको यह कह चौंका दिया था कि वह अब आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेगे। उसके बाद खबरें आने लगी की पवन सिंह TMC नेता अभिनेत्रा शत्रुघ्न सिन्हा के सामने चुनाव लड़ने से ड़र गए हैं। अब पवन सिंह ने घोषणा की है कि वह बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल आसनसोल सीट से आज बीजेपी ने एस एस अहलुवालिया को टिकट दिया है।  

मां से वादा किया था, बिहार से लड़ूंगा

पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा- ‘’माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा’’। ‘जय माता दी’।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: BJP ने U.P की 9 सीटों में से 7 सीटों पर नए चेहरों को दिया मौका

पवन सिंह किस पार्टी के जम पर लड़ेंगे चुनाव? 

पवन सिंह ने यह ऐलान तो कर दिया है कि वह अब बिहार से चुनाव लड़ने जा रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी इस बात का ऐलान नहीं किया है कि किस पार्टी की तरफ से लड़ेंगे। दरअसल NDA गठबंधन में काराकट लोकसभा सीट से उपेंद्र कुशवाहा को टिकट मिला है। पवन सिंह के मैदान में उतरने से उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अगर महागठबंधन की बात करें तो इस सीट से सीपीआई एमएल ने राजा राम सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। वर्तमान में वह ओबरा विधानसभा सीट से विधायक हैं।

आरा से लड़ना थे, बीजेपी ने नहीं दिया टिकट

बता कें कि इससे पहले पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की थी। फिर अगले ही दिन पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी थी। कहा तो यही जा रहा था कि पवन सिंह अपने मूल निवास स्थान आरा से लोकसभा का टिकट चाह रहे थे, लेकिन आरके सिंह के वहां से प्रत्याशी होने की वजह से बीजेपी ने उन्हें वहां का टिकट नहीं दिया।

इन नेताओं ने की पार्टा से बगावत

वहीं लोकगायक गुंजन सिंह भी नवादा लोकसभा सीट से बीजेपी से टिकट चाह रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं होने पर वह नवादा से निर्दलीय ही मैदान में उतर गए हैं। अब पवन सिंह भी बीजेपी से मनचाहा टिकट नहीं मिलने पर मैदान में उतरे हैं। इस समय हर पार्टी में यही हाल है नेताओं को अपनी पसंदीदा सीट पर ही चुनाव लड़ना है लेकिन पार्टी सीट उनकी पसंद की सीट देना से इनकार कर रही है।

इस क्रम में कांग्रेस नेता पप्पू यादव का नाम टॉप पर है। पप्पू यादव पूर्णिया सीट से ही आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन इस सीट पर RJD ने अपना उम्मीदवार उतारा है। इसके बाद से पप्पू यादव लगे पड़े हैं सीट पाने की जद्दोजहद में कभी पार्टी के खिलाफ भाषण देते हैं, कभी लालू पर हमला बोलते दिखाई देते हैं तो कभी रोने लग जाते हैं। उनकी नौटांकी आजकल चर्चा का विषय बनी गई है।

 

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को लगाई फटकार और भेजा नोटिस, ‘कांग्रेस नेता महिलाओं के प्रति सम्मान से पेश आए’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *