April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राहुल-विराट समेत कई साथी खिलाड़ियों ने दी हार्दिक को जन्मदिन की बधाई, पत्नी नताशा का भी उमड़ा प्यार

0
Hardik Pandya

Hardik Pandya 29th Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) आज 11 अक्टूबर को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो साझा किया है. जिसमे वो अपने बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

उन्होंने लिखा, ”अपने जन्मदिन पर मैं बेटे को याद कर रहा हूं. मुझे मिला यह अभी तक का सबसे अच्छा उपहार है.” हार्दिक अभी फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. जहाँ वो इस टूर्नामेंट में टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित होने वाले हैं.

पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने ख़ास अंदाज में दी बधाई

हार्दिक (Hardik Pandya) के जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने इन्स्टाग्राम पर एक ख़ास विडियो साझा कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मेरे साथी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप हम सभी को गौरवान्वित करते हैं. मेरे सितारे, आप हमेशा चमकते रहें. हम आपको प्यार करते हैं.”

हार्दिक की भाभी पंखुरी शर्मा ने एक तस्वीर साझा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, जन्मदिन की बधाई बब्स. आपको एक खूबसूरत इंसान के रूप में और जीवन में बढ़ते हुए देखना हमारे लिए शानदार रहा है. हम हमेशा ऐसे ही हंसते रहें, प्यार करते रहें और जीते रहें. आज आपकी याद आ रही है.”

साथी खिलाड़ियों ने भी दी शुभकामनाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

हार्दिक (Hardik Pandya )के 29वें जन्मदिन के ख़ास मौके पर विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने उन्हें बर्थडे विश किया है. विराट कोहली ने उन्हें स्टार बताया तो राहुल ने बड़ा खिलाड़ी. दिनेश कार्तिक ने हार्दिक को हैंडसम हंक बताया. भाई क्रुणाल पांड्या ने उनके लिए एक भावुक वीडियो भी शेयर किया. इसमें उनके हार्दिक की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा हार्दिक और उनके पिता की पुरानी फोटो भी है.

शानदार रहा है अभी तक का करियर

Hardik Pandya

एक नजर अगर हार्दिक (Hardik Pandya) के अभी तक के करियर के ऊपर डाले तो, उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 11 टेस्ट, 66 वनडे और 73 टी20 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने क्रमशः 528, 2438 और 1549 रन बनाए हैं. वही, गेंदबाजी में पंड्या ने टेस्ट में 17, वनडे में 63 और टी20 में 54 विकेट भी लिए हैं. आईपीएल की बात करें तो उन्होंने अभी तक 107 मुकाबले में 1535 रन बनाने के अलावा उन्होंने 50 विकेट भी लिए हैं.

यह भी पढ़ें : क्या बारिश करेगी निर्णायक मुकाबले का मजा खराब? जानिए, कैसा रहने वाला है आज दिल्ली का मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *