May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

क्या बारिश करेगी निर्णायक मुकाबले का मजा खराब? जानिए, कैसा रहने वाला है आज दिल्ली का मौसम

0
IND vs SA 3rd ODI

IND vs SA 3rd ODI Weather Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 3 मैचों की की वनडे सीरीज का तीसरा और सबसे निर्णायक मुकाबला मंगलवार, 11 अक्टूबर यानि की आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमे फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. ऐसे में इस आखिरी निर्णायक मुकाबले (IND vs SA 3rd ODI ) का काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीत सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालाँकि दिल्ली का आज का मौसम दोनों टीमों के अरमानों पर पानी फेर सकता है.

मौसम बिगाड़ेगी खेल ?

IND vs SA 3rd ODI

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई है. वही, आज मंगलवार को भी बारिश होने की पूरी संभावना है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूप होने की संभावना काफी कम है. ऐसे में इस निर्णायक मुकाबले (IND vs SA 3rd ODI ) के रद्द होने की ज्यादा संभावना दिख रही है. इससे पहले लखनऊ में खेले गए पहले मुकाबले में भी बारिश ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. हालाँकि, वहां ग्राउंड स्टाफ की कड़ी मेहनत के बाद 40-40 ओवर का खेल संभव हो पाया था.

जानिए, क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ ?

IND vs SA 3rd ODI

IND vs SA 3rd ODI: मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर (Accuweather) की रिपोर्ट की माने तो, मंगलवार को दिल्ली में 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. बादल छाए रहने की संभावना 61 प्रतिशत है. धूप निकलने की उम्मीद नहीं के बराबर है. हवा 20 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कोटला का मैदान कई दिनों से ढका है. सोमवार को मैदानकर्मी क्यूरेटर की निगरानी में पिच के आसपास के हिस्से के कवर हटाकर नमी सुखाने का प्रयास करते नजर आए.

कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs SA 3rd ODI

भारत: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, आवेश खान

साउथ अफ्रीका : यानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्चूइन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे

यह भी पढ़ें : निर्णायक मुकाबले में कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग-11, फ्री में लाइव प्रसारण देखने के लिए अपनाए यह तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *