गाजियाबाद में पुलिसकर्मी की क्रूरता का विडियो हुआ वायरल, दर्ज हुआ एफआईआर, युवक पर की थी लात-घूसों की बौछार

Ghaziabad Police : गाज़ियाबाद में पुलिस के वरिष्ट अधिकारीयों ने स्वत: संज्ञान लेकर एक सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उससे निलंबित भी कर दिया गया हैं. बता दें कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के दिन आरोपी पुलिसकर्मी ने एक युवक की गाजियाबाद मे क्रूरता से पिटाई की. जब यह विडियो सामने आया तब यूजर्स ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये गये. उस आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया हैं.
क्या था पूरा मामला?
#Ghaziabad कमिश्नरेट पुलिस की करतूत देखिए और अंदाजा लगाइए की खाकी कितनी बेअंदाजी पर उतर आई है, महोदय मधुबन बापूधाम थाने पर तौनत सिपाही रिंकू राजौरा है, एक शख्स को जमीन पर गिराकर बूटों से रौंद रहे है ऐसी तस्वीरें आजादी से पहले ब्रिटिश शासनकाल में दिखती थी। FIR और निलंबन हुआ है।… pic.twitter.com/M0ncMV8bYV
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) August 16, 2023
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ. जिसमे देखा गया कि गाजियाबाद में एक पुलिस कर्मी युवक को काफी बेरहमी से मार रहा था. कभी युवक पर लात, थप्पड़ बरसाए हुए नज़र आया तो कभी उसके मुंह पर बूट रखकर रोंदते हुए. साथ ही उसने युवक की छाती पर कई बार लात भी मारी.
आरोपी पुलिस कर्मी का नाम रिंकू सिंह राजोरा बताया जा रहा हैं. जो कि मधुबन बापूधाम पुलिस स्टेशन पर तैनात है. बता दें कि विडियो में साफ़ तौर पर दिख रहा था कि पुलिस कर्मी ने बहोत ही क्रूरता से युवक के साथ मार पीट की और मौके पर मौजूदा लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे थे. उनलोगों में से किसी में भी उस युवक को बचाने की हिम्मत नही थी.
डीसीपी ने दिया अपना बयान
डीसिपी निपुन अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार को विडियो सामने आया, हमने इसका संज्ञान लिया हैं. रिंकू सिंह राजोरा को जाँच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया हैं. जिस सख्स की पिटाई हुई हैं उसने अभी तक पुलिस से कोई कांटेक्ट नही किया है. हालांकि उनका कहना है कि जांच खत्म होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस से कोई कांटेक्ट न करने के बावजूद पुलिस ने खुद एफआईआर दर्ज की है. आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,506 के तहत कवि नगर पुलिस स्टेशन पर मुकदमा दर्ज किया है. कवि नगर के पुलिस स्टेशन के एसआई अशोक कुमार ने अफआईआर दर्ज कराया.