May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Himachal Pradesh Weather : शिमला में कुदरत का कहर, ढहा शिव मंदिर…..कई श्रद्धालुओं की हुई मौत

0
Himanchal Pradesh Weather

Himachal Pradesh Weather : हिमाचल  प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) में भारी बारिश से चारों तरफ हाहाकार मचा दिया है. खबर आ रही है कि शिमला (Shimla) में लगातार तेज बारिश होने के कारण शिवमंदिर ढह गया है. मंदिर के मलबे में 50 लोग दबे हुए हैं. अब तक 9 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई जिलों में लगातार 24 घंटे से बारिश हो रही है.

हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड (Uttrakhand) की राजधानी देहरादून में भारी बारिश के कारण डिफेंस कॉलेज (Defence College) की बिल्डिंग ढह गई है.

शिव मंदिर ढहने से कई लोगों की मौत

Himanchal Pradesh Weather

हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक बड़ा हादसा हुआ है. खबर आ रही है कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन (Himachal Pradesh Landslide) हो गया जिसके चलते एक शिव मंदिर उसकी चपेट में आ गया है. सावन के सोमवार पर पूजा करने पहुंचे करीब 50 भक्त मलबे में दब गए, 9 शव निकाले जा चुके हैं जबकि अन्य भक्तों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक शिमला के समरहिल इलाके में यह हादसा हुआ है और यहां शिव मंदिर भूस्खलन की चपेट में आ गया और इसके चलते करीब 50 लोग मलबे में दब गए है. पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे है.

हिमाचल के सीएम ने किया ट्वीट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh sukhkhu) ने ट्वीट करते हुए कहा कि सोलन के जादोन गांव में बादल फटने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई है. इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, हमने अधिकारियों को इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और समर्थन देने का निर्देश दिया है. पहाड़ी राज्यों पर कुदरत का कहर अब भी जारी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है और दोनों पहाड़ी राज्यों में कुदरत कहर बरसा रहा है.

भारी बारिश से अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं. दोनों राज्यों में अलर्ट जारी है. मंडी में ब्यास नदी उफान पर है तो पौड़ी गड़वाल में अलखनंदा की लहरें उफान मार रही है. भारी बारिश के चलते जगह जगह लैंडस्लाइड हो रहा हैं और इसके चलते कई जगहों पर रास्ते बंद हो गए हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 14 अगस्त को प्रस्तावित परीक्षाओं को रोक लगा दी है.

यह भी पढ़े : Independence Day 2023 : दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की जश्न की तैयारियां शुरू, कुछ ख़ास लोगो को आमंत्रण, क्या होगा ख़ास ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *