May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

केजरीवाल को दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय का समन, दिल्ली के शराब घोटाले में होंगे पेश?

0
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्ली के शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर नोटिस भेजा है। ईडी ने नोटिस भेजकर 21 दिसंबर को पेश होने को कहा है। शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को यह ईडी का दूसरा समन है। ईडी ने इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद को पूछताछ के लिए दो दिसंबर को भी नोटिस भेजा था। लेकिन इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल ने नोटिस को गैरकानूनी बताकर नोटिस वापिस लेने की मांग की थी। वहीं वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।

विपश्यना रवाना जाऐंगे या ईडी के सामने पेश होंगे

Also Read: I.N.D.I.A गठबंधन के लिए सिर दर्द बन रहे हैं नीतीश कुमार, जानें क्या है मामला?

ईडी ने केजरीवाल को यह समन ऐसे समय में भेजा है, जब वह 10 दिनों के लिए विपश्यना के लिए जा रहे हैं। वह 19 दिसंबर को विपश्यना के लिए रवाना होंगे। कहा जा रहा है कि केजरीवाल हर साल विपश्यना का 10 दिन का कोर्स करने के लिए जाते हैं। इस साल भी वह 19 से 30 दिसंबर तक विपश्यना में रहेंगे।

यह थी नई शराब नीति?

बता दें कि 22 मार्च 2021 को मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति का ऐलान किया था। 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू कर दी गई। नई शराब नीति आने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई और पूरी शराब की दुकानें निजी हाथों में चली गई। नई नीति लाने के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी।

हालांकि, नई नीति शुरू से ही विवादों में रही। जब बवाल ज्यादा बढ़ गया, तब 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर पुरानी पॉलिसी दोबारा से लागू कर दी।

केजरीवाल को ईडी ने इसलिए बुलाया है

सीएम केजरीवाल को ईडी ने प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत समन जारी किया है। ईडी की चार्जशीट में कई बार सीएम केजरीवाल का जिक्र है। आरोप है कि जब एक्साइज पॉलिसी 2021-22 तैयार की जा रही थी, तब कई आरोपी केजरीवाल के संपर्क में थे। ईडी ने एक चार्जशीट में दावा किया है कि एजेंसी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता के अकाउंटेंट बुचीबाबू का बयान दर्ज किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि “के. कविता, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बीच राजनीतिक समझ थी। इस दौरान कविता ने मार्च 2021 में विजय नायर से भी मुलाकात की थी।”

दिनेश अरोड़ा ने कहा केजरीवाल से मिले

इस मामले में एक और आरोपी दिनेश अरोड़ा ने भी ईडी को बताया है कि “उसने केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी। ईडी का कहना है कि “वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मंगुटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और केजरीवाल के बीच कई मीटिंग्स हुई थीं। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के शराब कारोबार में रेड्डी की एंट्री का स्वागत किया था।”

पूछताछ में बुचीबाबू और आरोपी अरुण पिल्लई बताया

बुचीबाबू और आरोपी अरुण पिल्लई यह खुलासा किया है कि “वो “एक्साइज पॉलिसी को लेकर केजरीवाल और सिसोदिया के साथ मिलकर काम कर रहे थे।”

साथ ही आरोपी विजय नायर ने वीडियो कॉल के जरिए केजरीवाल और गिरफ्तार आरोपी समीर महेंद्रू में बात भी करवाई थी। इस दौरान केजरीवाल ने समीर से कहा था कि “विजय उनका आदमी है और उसे उसपर भरोसा करना चाहिए।”

 

Also Read: लोकसभा में हंगामा करने पर विपक्षी सांसदों पर एक्शन, कुल 47 सांसद ससपेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *