विधानसभा पहुंचने से पहले रोका गया सपा का पैदल मार्च, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने जमकर साधा एक-दूसरे पर निशाना

UP Monsoon Session: यूपी में आज सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र (UP Monsoon Session) शुरू हो चुका है. सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला. जिसे पुलिस ने मार्च रुट फॉलो नहीं करने पर रोक दिया. जिसके बाद से ही सपा के इस पदयात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा के पैदल मार्च पर निशाना साधा है.
उपमुख्यमंत्री ने सपा के पदयात्रा पर कसा तंज
आज़ादी का अमृत काल गरीब कल्याण के लिए समर्पित है,जनता ने जिन्हें पैदल किया वह पद यात्रा नहीं पद यात्रा के नाम पर केवल फ़ोटो सेशन कर रहे है! सपा के पास मुद्दा है तो सदन में चर्चा करो!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 19, 2022
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “आजादी का अमृत काल गरीब कल्याण के लिए समर्पित है, जनता ने जिन्हें पैदल किया वह पद यात्रा नहीं पद यात्रा के नाम पर केवल फोटो सेशन कर रहे है. सपा के पास मुद्दा है तो सदन में चर्चा करो.” वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी सपा की इस यात्रा पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी का अब यूपी से कोई लेना-देना नहीं है, जनता ने उन्हें चार चुनावों में नकार दिया है. उन्होंने गुंडों का मनोरंजन किया है, उनके मार्च से उनका यहां कोई फायदा नहीं होगा.”
सीएम योगी ने कही ये बात
किसी भी दल और व्यक्ति को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने में कहीं कोई बुराई नहीं है…अगर उन्होंने (समाजवादी पार्टी) अनुमति मांगी होगी तो जो भी सरल मार्ग होगा प्रशासन ने उनको उपलब्ध कराया होगा: समाजवादी पार्टी के पैदल मार्च पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ pic.twitter.com/LCSvOTLDbE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2022
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने तंज कसते हुए मानसून सत्र (UP Monsoon Session) के दौरान कहा कि- “किसी भी दल और व्यक्ति को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने में कहीं कोई बुराई नहीं है. अगर समाजवादी पार्टी अनुमति मांगी होगी तो जो भी सरल मार्ग होगा प्रशासन ने उनको उपलब्ध कराया होगा. मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी से यह उम्मीद करना कि वह किसी नियम या किसी शिष्टाचार को माने, यह केवल एक कपोल कल्पना ही कही जा सकती है.”
अखिलेश ने जताई नाराजगी
महँगाई, बेरोज़गारी,बदहाल कानून-व्यवस्था और किसान, महिला व युवा उत्पीड़न जैसे जनहित के मुद्दों पर सपा के ‘पैदल मार्च’ के मार्ग में बाधा बनकर भाजपा सरकार साबित कर रही है कि वह जन आक्रोश से डरकर कितना असुरक्षित महसूस कर रही है।
सत्ता जितनी कमज़ोर होती है, दमन उतना ही अधिक बढ़ता है। pic.twitter.com/yOCArCy276
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2022
वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विधानसभा पहुंचने से पहले पदयात्रा (UP Monsoon Session) को रोक दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “महँगाई, बेरोजगारी, बदहाल कानून-व्यवस्था और किसान, महिला व युवा उत्पीड़न जैसे जनहित के मुद्दों पर सपा के ‘पैदल मार्च’ के मार्ग में बाधा बनकर बीजेपी सरकार साबित कर रही है कि वह जन आक्रोश से डरकर कितना असुरक्षित महसूस कर रही है. सत्ता जितनी कमजोर होती है, दमन उतना ही अधिक बढ़ता है.”