ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, इस मामले में सबसे आगे निकलने का रहेगा मौका

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की घरेलु सीरीज की शुरुआत मंगलवार से मोहाली में होगी. वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमे इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इस सीरीज में एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल से आगे निकलने के लिए रोहित (Rohit Sharma) को केवल 2 छक्कों की जरुरत है.
रोहित शर्मा के पास गुप्टिल से आगे निकलने का मौका
मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 172 छक्के मार्टिन गुप्टिल ने लगाए हैं. जबकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम 171 छक्के दर्ज है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में सभी की नजरें ‘हिटमैन’ रोहित पर लगी हुई होंगी, जहां न केवल वो ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने चाहेंगे बल्कि अपनी टीम को जीत भी दिलाना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितम्बर को मोहाली, दूसरा 23 सितंबर को नागपुर में और फिर तीसरा 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाना है. गुप्टिल और रोहित के बाद टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में क्रिस गेल (124) , इयोन मोर्गन (120) और एरोन फिंच (117) का नंबर आता है.
शानदार रहा है इस साल अभी तक का प्रदर्शन
टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बाद इस साल रोहित (Rohit Sharma) का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है. इस साल अभी तक खेले 17 मुकाबलों में उन्होंने कुल 423 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए है. बेस्ट स्कोर 72 रनों का रहा है. राेहित ने इस साल अब तक 21 छक्के लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. ऐसे में रोहित इस सीरीज में अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें : भारतीय खूबसूरती पर अपना दिल हार चूके है ये 4 पाकिस्तानी खिलाड़ी, एक तो शादी करने के लिए भारत मे ही बस गए