May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Lok Sabha Election : दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तारीख आई सामने, जानें किस सीट पर कब होंगे इलेक्शन?

0
Election Commission Of INDIA

Election Commission Of INDIA

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख आई सामने आ चुकी है इसी के तहत आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। शनिवार 16 मार्च को निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा की जिसके मुताबिक 9 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में चुनाव होंगे और मतगणना 4 जून को होगी। घोषणा के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ‘सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके।’

राजनीतिक दल सावधान हो जाएं

राजीव कुमार ने कहा राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि ”सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर जिम्मेदार रवैया अपनाना चाहिए, फर्जी खबरें फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। राजनीतिक का गिरता स्तर चिंता का एक गहरा विषय है, हम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेंगे।”

Also Read: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का हुआ ऐलान

बच्चों का इस्तेमाल न करें

मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे यह भी कहा कि ‘‘विज्ञापनों को खबरों की तरह दिखाने की अनुमति नहीं होगी, निजी हमलों से बचे। चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों को दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाना चाहिए, बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा।

EVM ने चुनाव को बेहतर बनाया

राजीव कुमार ने आगे कहा कि ”EVM के विरुद्ध विभिन्न शिकायतों पर अदालतों ने 40 बार गौर किया और प्रत्येक अवसर पर सभी आरोपों को खारिज कर दिया। सभी दल जानते हैं कि EVM ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और बेहतर बना दिया है। इन्हीं EVM के माध्सयम से सत्तारूढ़ दलों को हारते हुए देखा गया
है।”

हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने यह कहा कि ”आयोग हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। साल 2019 के चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 303, कांग्रेस ने 52, तृणमूल कांग्रेस ने 22, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 10, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पांच, माकपा ने तीन और भाकपा ने दो सीटें जीती थीं।”

 

Also Read: Delhi Lok Sabha Election : दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तारीख आई सामने, जानें किस सीट पर कब होंगे इलेक्शन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *