April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Lok Sabha Election : दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तारीख आई सामने, जानें किस सीट पर कब होंगे इलेक्शन?

0
Delhi News

Delhi News

Lok Sabha Election 2024 Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही यह लिस्ट भी सामने आ गई है कि किस दिन किस राज्य में चुनाव होंगे? वहीं चुनाव को लेकर पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। दिल्ली में चुनाव की बात करें तो सभी 7 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी। दिल्ली में एक चरण में चुनाव कराए जाएंगे। जिसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।

दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवारों की सूची

बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। जिसमें नई दिल्ली सीट से दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट मिला है। नॉर्थ दिल्ली से मनोज तिवारी ही चुनाव लड़ेंगे। चांदनी चौक से पार्टी ने प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा है। वहीं पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही दक्षिणी दिल्ली से रामबीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया है। पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए U.P में कब-कहां होंगे मतदान?

कांग्रेस और AAP के उम्मीदवार

दिल्ली में पहली बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर चुनावी लड़ने वाले हैं। दिल्ली में गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग फॉर्मूले के मुताबिक केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर तो कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली की सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की सीट से चुनावी मैदान में उतरेगी।

आम आदमी आदमी पार्टी उम्मीदवारों का लिस्ट

कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। वहीं आम आदमी आदमी पार्टी चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। जिसमें पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और दक्षिणी दिल्ली से सहीराम को बतौर उम्मीदवार मैदान मे उतारा गया है।

दिल्ली में साल 2019 के नतीजे क्या थे?

दिल्ली में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता का नेतृत्व कर रही बीजेपी ने सभी सात सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को मात देते हुए क्लीन स्वीप किया था. बीजेपी को इस चुनाव में करीब 56.9 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस को करीब 22 फीसदी जबकि आम आदमी पार्टी को करीब 18 फीसदी वोट मिले थे।

 

Also Read: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का हुआ ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *