May 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Government ने उठाया बड़ा कदम, इस अभियान की मदद से Pollution होगा कम !

0
Delhi Pollution

Delhi Pollution

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने गुरुवार को राजधानी में वायु प्रदूषण को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन की शुरुआत की। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये अभियान शुरू किया। इस अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले दिल्ली का AQI 300 के ऊपर गया था. अभी भी दिल्ली की हवा दम घोंट रही है। लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। वर्तमान समय में दिल्ली का एक्यूआई लगभग 250 है. इसमें बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया जा रहा है। AQI खासकर उन इलाकों में बढ़ रहा है, जहां गाड़ियों का आवागमन ज्यादा है.

Also Read: Indian Cricket Team को लगा बड़ा झटका, Hardik Pandya की चोट बनी चिंता का विषय

इस बात पर जोर देगी दिल्ली सरकार

इस बात को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाले दिनों में इस बात पर जोर देगी कि कैसे वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए. इसके लिए आज से ‘रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरूआत की गई. उम्मीद जताई जा रही है कि इस अभियान से लोग थोड़ा और जागरुक होंगे और वाहन से होने वाले प्रदूषण को कम करने में सहयोग करेंगे.”

क्या है ये कैंपेन ?

बता दें कि दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि सर्दियों के समय में प्रदूषण में बढ़ोतरी होती है। इससे निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन’ शुरू करने का ऐलान किया है. इसके तहत दिल्ली की रेड लाइट्स पर गाड़ियों का इंजन बंद रखने की अपील की गई है। इसके लिए निजी वाहन चालकों को जागरुक किया जाएगी कि वे रेड लाइट पर अपनी गाड़ियों के इंजन को बंद रखें। इससे दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण में कमी आएगी और दिल्ली को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

Also Read: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में हिंदू खिलाड़ियों का बुरा हाल, Danish Kaneria ने खोला राज!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *