April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मोहम्मद सिराज ने डेविड वार्नर के हेलमेट पर दे मारी गेंद, कर दिया पूरे टेस्ट मैच से बाहर

0
David Warner

IND vs AUS: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेहमान ऑस्ट्रेलियन टीम को एक बड़ा झटका लगा. दरअसल टीम के सबसे अनुभवी बलेबाज डेविड वार्नर (David Warner) अब इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज (David Warner) के सिर पर पहले दिन के खेल के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गेंद लग गई थी. हालाँकि, वह उस समय मैदान से बाहर नहीं गए और बल्लेबाजी करनी जारी रखी लेकिन अब उनके बाहर होने की खबर आई है.

हेलमेट पर आकर लगी थी सिराज की गेंद

David Warner

पारी के 10वें ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की एक गेंद वार्नर (David Warner) के हेलमेट पर आकर लगी थी. उससे पहले वो अपना कोहनी भी चोटिल कर बैठे थे. सिराज की बाउंसर पर वार्नर ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे और गेंद हेलमेट की ग्रिल और बाएं जबड़े में लगी क्योंकि उन्होंने अपना सिर लेग साइड की तरफ कर लिया था.

वॉर्नर (David Warner) ने कोहनी में लगी चोट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर और फिजियो से ट्रीटमेंट लिया, लेकिन हेलमेट में चोट लगने के बाद उनका कनकशन टेस्ट नहीं हुआ और न ही उन्होंने अपना हेलमेट बदला. ओवर की समाप्ति के बाद टीम के डॉक्टर उनकी जांच करने के लिए बाहर आए लेकिन डॉक्टर वार्नर या हेलमेट की बारीकी से जांच किए बिना डगआउट पर वापस चले गए.

कनकशन टेस्ट में रहे असफल

David Warner

वार्नर ने इंजर्ड होने के बावजूद बल्लेबाजी रखी. हालांकि वो पिच पर ज्यादा समय नहीं बिता पाए और 16वें ओवर में 15 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का शिकार बने. भारत की पारी के दौरान वह फील्डिंग के लिए भी नहीं आये थे. बाद में वह कनकशन टेस्ट में असफल रहे और इसी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा,”वॉर्नर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दिशानिर्देशों के अनुसार इंदौर में तीसरे टेस्ट से पहले खेल प्रोटोकॉल का पालन करेंगे”. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) को शामिल किया गया है, जो पहला टेस्ट खेले थे लेकिन इस मैच की प्लेइंग-11 में जगह बनाने से चूक गए थे.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 के पहले मैच में धोनी-पांड्या की टीमें होंगी आमने-सामने, यहाँ देखे 16वें सीजन का पूरा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *