April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सोनिया और राहुल की इस तस्वीर को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता, पीएम मोदी से जुड़ा है पूरा मामला

0
Sonia Gandhi Rahul Gandhi

नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस इस समय भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं. इस दौरान कल गुरुवार को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी यात्रा में शामिल होकर पार्टी का हौसला बढ़ाया. लेकिन अब यात्रा में शामिल होने के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी को लेकर एक नया विवाद छिड़ता नजर आ रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

सोनिया का फीता बांधते दिखे राहुल

दरअसल भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान सोनिया और राहुल की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. जिसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के जूते का फीता खुल गया है, वह उसे बांधने का प्रयास करतीं कि उससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फीते को बांध दिया. जिसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. जिसे कांग्रेस ने शेयर करते हुए इसे मां बेटे का प्यार बताया. देखते ही देखते राहुल और सोनिया की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है.

बीजेपी सर्मथकों ने बताया चुनावी स्टंट

PM Modi Sonia Gandhi Rahul Gandhi

जहां कुछ लोगों को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तस्वीर में मां और बेटे का प्यार नजर आ रहा है तो वहीं, कई लोगों ने इसे चुनावी स्टंट करार दिया. इसके अलावा बीजेपी समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के साथ की तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि-जब पीएम मोदी ऐसा करते हैं तो उसे स्टंट करार दिया जाता है तो कांग्रेस नेता के इस काम को प्यार किस आधार पर बताया जा रहा है. इस दौरान दोनों प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही कहासुनी देखने को मिली.

तमिलनाडु से कर्नाटक पहुंची यात्रा

Bharat Jodo Yatra Sonia Gandhi

मिशन 2024 से पहले कांग्रेस पद यात्रा के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश में लगी हुई हैं. जिसके तहत इस यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कल गुरुवार को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी शामिल हुई थीं. बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अभियान तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा.

यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,570 किमी की यात्रा तय करेगा. कांग्रेस की यह यात्रा लगभग 150 दिनों तक चलेगा. यात्रा के दौरान कांग्रेस देश में महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश में जुटी हुई है. फिलहाल 1 महीने समाप्त होने के बाद तमिलनाडु से यह यात्रा कर्नाटक पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें- सीएम Yogi Adityanath ने दिया सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश, कहा- गांव या शहर अच्छी सड़के सभी का हक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *