April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आज से असम दौरे पर Amit Shah और JP Nadda, बीजेपी कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, जानें पूरा कार्यक्रम

0
Amit Shah JP Nadda

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज से असम दौरे पर हैं. बता दें कि असम दौरे से पहले अमित शाह (Amit Shah) को सिक्किम के गंगटोक भी जाना था. जहां गृहमंत्री राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा अमित शाह सहकारी डेयरी कॉन्क्लेव 2022 समेत कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं, आज देर शाम तक दोनों नेताओं के गुवाहाटी पहुंचने की उम्मीद है.

बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे शाह और नड्डा

जेपी नड्डा अमित शाह

असम दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) राज्य में बने नए बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओ के साथ कुछ बैठकों में हिस्सा लेंगे. जिसके बाद वह अपने आधिकारिक कार्यक्रमों को पूरा कर शनिवार को देर शाम तक दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. बता दें कि बीजेपी ने साल 2024 तक नड्डा को पार्टी का अध्यक्ष बनाए रखने का फैसला किया है. वहीं, नड्डा भी अभी से मिशन 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं.

पुलिस अधीक्षक सम्मलेन में शामिल होंगे शाह

Amit Shah

वहीं, नड्डा के वापसी के बाद भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के असम दौरे पर ही रहेंगे. इस दौरान अमित शाह खानपाड़ा में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे. रैली में 40 से 45 हजार बूथ कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है. वहीं, रविवार की सुबह गृहमंत्री गुवाहाटी के असम प्रशासनिक स्टाफ कॉलेज में होने वाली कई बैठकों में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह दौरे के आखिरी दिन पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन में भी शामिल होंगे.

मिशन 2024 में जुटा शीर्ष नेतृत्व

पीएम मोदी अमित शाह जेपी नड्डा

बता दें कि आज कल बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा राज्यों के दौरे पर रहे हैं. इसके पीछे का उद्देश्य साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर अपनी पार्टी की सरकार बनाना है. हाल ही में अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार दौरे पर थे.

जहां उन्होंने राजद और जदयू के सरकार पर खुलकर कई वार किए थे. इससे पहले वह हैदराबाद और मुंबई के दौरे पर थे. वहीं, पीएम मोदी की बात करे तो पीएम इस समय लोकसभा चुनाव के साथ ही गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी अपनी नजर बनाए रखे हुए हैं. पिछले हफ्ते के गुजरात दौरे पर ही उन्होंने राज्यवाशियों को कई योजनाओं की सौगात दी थी.

ये भी पढ़ें- सोनिया और राहुल की इस तस्वीर को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता, पीएम मोदी से जुड़ा है पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *