May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सीएम Yogi Adityanath ने दिया सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश, कहा- गांव या शहर अच्छी सड़के सभी का हक

0

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 15 नवंबर तक यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है. सीएम ने यह फैसला गुरुवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया. सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि सड़के बेहतर कनेक्टिविटी विकास का माध्यम है. सड़क निर्माण के साथ ही उसके रख-रखाव पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए.

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Yogi Adityanath

बता दें कि कल गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन की तैयारियों का समीक्षा लेने पहुंचे थे. जिसके बाद हुई उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम अंतिम चरण में है. ऐसे में सड़कों की मरम्मत और गड्ढामुक्ति का कार्य किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी, नगर विकास, सिंचाई समेत अन्य सड़क निर्माण से जुड़े विभाग को इसपर व्यापक कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही सीएम (Yogi Adityanath) ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों और कृषि मंडी क्षेत्रों में अच्छी सड़कों बनाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद सभी अधिकारियों से 15 नवंबर तक इस कार्य को पूरा कर लेने का निर्देश दिया. सीएम ने आगे कहा कि गांव या शहर में रहने वाला हर व्यक्ति अच्छी सड़कों पर चलना उसका अधिकार है. ऐसे में हर प्रकार की सड़कों को क्वालिटी अच्छी होनी चाहीए. इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं कि जाएगी. ऐसा करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ जवाबदेही तय की जाएगी.

प्रदेश में हैं 6 एक्सप्रेस-वे- योगी

UP Expressway

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन को समय से पूरा करने का भी निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कोरोना संक्रमण की चुनौती के बाद भी पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण समय पर पूरा किया है. बता दें कि 2017 से पहले यूपी में केवल 1 एक्सप्रेस-वे था वहीं, आज प्रदेश में आज 06 एक्सप्रेस-वे हैं.

ये भी पढ़ें- रेप के मामले में नेपाल क्रिकेट के पूर्व कप्तान की हुई गिरफ्तारी, आईपीएल में भी दिखा चूका है अपना जलवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *