March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रेप के मामले में नेपाल क्रिकेट के पूर्व कप्तान की हुई गिरफ्तारी, आईपीएल में भी दिखा चूका है अपना जलवा

0
Sandeep Lamichhane Arrested

Sandeep Lamichhane Arrested: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को नेपाल पुलिस ने नाबालिग से रेप के मामले में काठमांडू एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. हालाँकि, लामिछाने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए पहले ही आत्मसमपर्ण करने की बात कह चुके थे. अपने पोस्ट में उन्होंने खुद को बेकसूर बताते हुए हर तरह की जांच के लिए पुलिस का सहयोग करने की बात कही थी.

संदीप लामिछाने को किया गया अरेस्ट

Sandeep Lamichhane Arrested

आपको बता दें कि, नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) के ऊपर एक नाबालिग का रेप करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर पिछले काफी दिनों से उनकी खोजबीन जारी थी. इसी बीच संदीप ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर खुद को बेक़सूर बताया था. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैं जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करूंगा और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ूंगा.”

साथ ही उन्होंने पूरे मामले के दौरान अपने वकील को साथ रखने की अनुमति मांगी थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नाबालिग से बलात्कार के आरोपी नेपाल की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) काठमांडू एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया.

रविवार को अदालत में किया जाएगा पेश

Sandeep Lamichhane Arrested

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, लामिछाने को रविवार को अदालत में पेश किया जा सकता है. नेपाल पुलिस इसकी तैयारी कर रही है. बता दें कि काठमांडू जिला न्यायालय ने बीते 23 अगस्त को संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) के खिलाफ जांच के लिए गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.

उस समय संदीप कैरिबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए कैरिबियन देश में मौजूद थे. वारंट जारी होने के बाद वो कुछ दिनों के लिए अंडरग्राउंड भी हो गए थे. जिसके बाद उनकी तलाशी के लिए इंटरपोल की मदद ली गयी. इसी बीच उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का एलान, पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेलेगी कंगारू टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *