May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शराब घोटाले में ED की 3 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्रवाई पर उठाया सवाल

0
ED Raid in liquor Scam

ED Raid in liquor Scam: दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर ईडी ने एक बार फिर अपनी कार्रवाई तेज (ED Raid in liquor Scam) की है. ईडी ने आज शुक्रवार की सुबह दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब में कई जगहों पर रेड की है. बता दें की ईडी ने यह छापेमारी घोटाले के दौरान की गई मनी लांड्रिंग मामले में की है. जानकारी के मुताबिक ईडी अब तक कुल 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

शराब कंपनियों और उनके ठिकानों पर रेड

ED raid on liquor scam

गौरतलब है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर नई शराब नीति को लागू कर मनी लांड्रिंग करने का आरोप है. जिसमें पिछले हफ्ते ही शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था. जो अभी न्यायाकि हिरासत में बंद है. रिपोर्ट्स की माने तो ईडी की यह रेड घोटाले में शामिल शराब कंपनियों और उनके ठिकानों पर ही की जा रही है. बता दें कि मामले में अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार (ED Raid in liquor Scam) किया जा चुका है. इसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को भी आरोपी बनाया गया है.

ईडी की रेड पर केजरीवाल की प्रतिक्रिया

ईडी द्वारा की जा रही छापेमारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने ईडी की रेड (ED Raid in liquor Scam) पर सवाल उठाते हुए कहा कि-”500 से ज्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई और ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा क्योंकि कुछ किया ही नहीं. अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?”

घोटाले को लेकर बीजेपी रही है हमलावर

Sambit Patra

बता दें कि केजरीवाल सरकार में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर रही है. बीजेपी ने समय-समय पर शराब घोटाले के मुद्दे को उठाते हुए केजरीवाल और उनकी नीतियों पर सवाल खड़ा किया. वहीं, बीजेपी की ओर से अभी तक घोटाले से जुड़े दो स्टिंग वीडियो भी जारी किया जा चुका है. स्टिंग वीडियो को जारी करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा था कि- मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस शराब घोटाले (Liquor Scam) में मोटा माल कमाया है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंंत्री Arvind Kejriwal ने उपराज्यपाल को दी chill रहने की सलाह, मनोज तिवारी ने कहा- छिछोरेपन पर उतर गए हैं केजरीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *