Congress President Election: कौन होगा कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष ?, इन दो नेताओं के बीच हो सकता है कड़ा मुकाबला

Congress President Election: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय आतंरिक कलह से जूझ रही है. जिसे दूर करने और पार्टी में नई जान फूंकने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस इस समय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) पर है. वहीं, इस बीच कांग्रेस पार्टी में नए अध्यक्ष (Congress President Election) का चुनाव भी होना है. जिसको लेकर इन दिनों सियासत तेज हो गई है. वहीं, खबरों की माने तो इस बार गैर गांधी परिवार से कोई कांग्रेस की अध्यक्ष पद पर बैठ सकता है. जिसे लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एक बड़ा बयान दिया है.
जयराम रमेश ने कही ये बात
पूरी पार्टी #BharatJodoYatra को सफल बनाने में जुटी हुई है। फिर भी यह दोहराना महत्वपूर्ण है।कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव लड़ने के लिए किसी भी सदस्य का स्वागत है।यह एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है। चुनाव लड़ने के लिए किसी की मंजूरी की ज़रूरत नहीं है, ख़ासकर पार्टी नेतृत्व की।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 20, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष बनने (Congress President Election) से राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने इंकार कर दिया है. हालांकि अभी तक ये बात उनकी तरफ से खुलकर नहीं कही गई है. इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ट्वीट कर कहा, “#BharatJodoYatra को सफल बनाने में पूरी पार्टी जुटी हुई है. फिर भी यह दोहराना महत्वपूर्ण है कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिए किसी भी सदस्य का स्वागत है. यह एक लोकतांत्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया है. किसी को भी चुनाव लड़ने के लिए किसी की मंजूरी की जरूरत नहीं है, खासकर पार्टी नेतृत्व की.”
शशि थरूर की थी सोनिया गांधी से मुलाकात
आपको बता दें कि कल सोमवार को सासंद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी. जिसके बाद से ही कहा जा रहा है कि थरूर ने अध्यक्ष पद (Congress President Election) पर चुनाव लड़ने की अनुमति मांगने के लिए गए थे. वहीं, सोनिया गांधी ने उन्हें अनुमति भी दी है. बता दें कि शशि थरूर (Shashi Tharoor) केरल के तिरुवनंतपुरम से लगातार तीन बार के सांसद हैं.
अशोक गहलोत भी लड़ सकते हैं चुनाव
वहीं, सूत्रों की माने तो अगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अध्यक्ष पद पर लौटने के लिए तैयार नहीं हुए तो, अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी इस रेस में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले अशोक गहलोत ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद के लिए सबसे योग्य बताया था. उन्होंने कहा कि पार्टी में सबकी एक राय है कि राहुल गांधी एक बार फिर से कांग्रेस का कमान अपने हाथों में ले. वहीं, रिपोर्ट्स की माने तो राहुल फिर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress President Election) बनने को तैयार नहीं है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन 24 से 30 सितंबर तक चलेगा. मतदान 17 अक्टूबर और नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें- सपा का पैदल मार्च रोकने पर भड़की Mayawati, बीजेपी के रवैये को बताया तानाशाही, कहा- भाजपा का रहा है क्रूर इतिहास